छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत - छांटा-नवापारा मार्ग

छांटा-नवापारा मार्ग में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे रायपुर रेफर किया गया है.

सड़क हादसे में घायल युवक

By

Published : Nov 12, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 8:11 PM IST

अभनपुर/रायपुर : गोबरा नवापारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छांटा-नवापारा मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

हादसे में बाइक चला रहे युवक होली लाल साहू का सिर बुरी तरह कुचल गया. जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक राजाराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल युवक को रायपुर रेफर किया गया

दुर्घटना के बाद घायल युवक को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से घायल युवक को मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया गया.

पढ़ें :ठेकेदार और PWD अधिकारियों की मनमानी से ग्रामीण परेशान

शराबियों का लगा रहता है जमावड़ा

दोनों युवक नवापारा से छांटा होते हुए अपने गांव दादरझोरी लौट रहे थे. लोगों ने बताया कि जहां घटना हुई वहां शराब दुकान है. शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details