रायपुर: प्रदेश में लगातार सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही (traffic rule violation in raipur ) है. ज्यादातर दुर्घटनाओं में लापरवाही से गाड़ी चलाना, ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे सामने देखने को मिल रहे हैं. दूसरे जिलों से आकर राजधानी में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की संख्या भी 4 महीने में 3 हजार 500 से ज्यादा है.
1 जनवरी से 30 अप्रैल तक राजधानी में करीब 13 हजार 495 वाहन चालकों को आईटीएमएस कैमरे की मदद से चालान जनरेट किया गया है. इनमें से 3 हजार 716 वाहन दूसरे जिले के हैं, जिन्होंने रायपुर आ कर ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है.
दूसरे जिले से आकर तोड़ रहे ट्रैफिक नियम:1 जनवरी से 30 अप्रैल तक के आंकड़े पर नजर डालें तो राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने आईटीएमएस कैमरों की मदद से 13 हज़ार 495 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. इसमें से 25 परसेंट यानी 3 हजार 716 ऐसे वाहन चालक हैं, जो अन्य जिलों के वाहन चालक हैं. इन वाहन चालकों को चालान जनरेट के बाद अधिकारियों ने पोस्ट ऑफिस व मैसेज के माध्यम से चालान भेजना और जुर्माना राशि जमा करने के निर्देश जारी किए हैं.
दूसरे जिलों के वाहन चालकों को चालान जल्द जमा करने के निर्देश: रायपुर ट्रैफिक एडिशनल एसपी एमआर मंडावी ने बताया, " यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. जनवरी माह से अप्रैल माह तक 13 हज़ार 495 वाहन चालकों का आईटीएमएस कैमरों की मदद से चालान कटा है. नियम तोड़ने वालों में दूसरे जिलों के वाहन चालक भी शामिल है. इन वाहन चालकों को चालान जनरेट कर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है."