छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: UNLOCK 1.0 में बढ़ा सड़क हादसों का ग्राफ, देखिए जनवरी से लेकर जून तक के आंकड़े - रायपुर की खबरें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनलॉक-1 में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा है. जिले के 19 ब्लैक स्पॉट हैं, जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं. जून 2020 की बात की जाए, तो 25 जून तक की स्थिति में 69 सड़क दुर्घटना हुई हैं, जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई है और 58 लोग घायल हुए हैं.

road accident cases increased in raipur
रायपुर में बढ़ा सड़क हादसों का ग्राफ

By

Published : Jun 26, 2020, 7:56 PM IST

रायपुर:पूरे देश में 25 मार्च से कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया. राजधानी रायपुर में 22 मार्च से ही लॉकडाउन किया जा चुका था. लॉकडाउन के चलते आम दिनों की तुलना में रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन अब 1 जून से अनलॉक होने के बाद फिर से एक बार सड़क हादसे बढ़ गए हैं. इसके साथ ही हादसों में होने वाले मौतों की संख्या भी बढ़ गई है. रायपुर सहित पूरे जिले में गाड़ियों का दबाव बढ़ने के साथ ही ड्राइवरों की लापरवाही की वजह से कई सड़क हादसे हुए हैं. जिले के 19 ब्लैक स्पॉट हैं, जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं.

रायपुर में बढ़ा सड़क हादसों का ग्राफ

यातायात पुलिस हर साल सभी जिलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करती है. इसके बावजूद लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता देखने को नहीं मिलती. इस साल राजधानी रायपुर में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन भी किया गया था. इसके साथ ही समय-समय पर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम रायपुर पुलिस करती ही रहती है.

बढ़ा सड़क हादसों का ग्राफ

'लॉकडाउन के दौरान नहीं हो रहे थे सड़क हादसे'

लॉकडाउन के दौरान जिले के 19 ब्लैक स्पॉट में एक भी सड़क हादसे नहीं हुए थे, जिसके पीछे यातायात विभाग के डीएसपी सतीश ठाकुर का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर यातायात का दबाव कम होने के साथ ही लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले ड्राइवर भी अपने अपने घरों में थे. जिसकी वजह से सड़क हादसें नहीं हो रहे थे, लेकिन अब फिर से अनलॉक होने के बाद सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय है.

19 ब्लैक स्पॉट में होते हैं सबसे ज्यादा सड़क हादसे

19 ब्लैक स्पॉट में कई मुख्य जगह शामिल

मंदिर हसौद चौक, जोरा चौक, सरोना चौक, टाटीबंध चौक, रायपुरा चौक, धनेली नाला, माना बस्ती खरोरा, राजू ढाबा जैसे 19 ब्लैक स्पॉट रायपुर जिले में चिन्हित किए गए हैं, जिन जगहों पर ज्यादातर सड़क हादसे होते हैं.

पढ़ें-रायपुर: कोरोना मरीज के कारण सड़क ब्लॉक, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

2020 में अबतक राजधानी रायपुर में हुए सड़क हादसे

  • जनवरी 2020 में 240 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 54 लोगों की मौत हुई है और 197 घायल हुए हैं.
  • फरवरी 2020 में 198 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 40 लोगों की मौत हुई है और 159 लोग घायल हुए हैं.
  • मार्च 2020 में 154 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 40 लोगों की मौत हुई है और 122 लोग घायल हुए हैं.
  • अप्रैल 2020 में 29 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग घायल हुए हैं.
  • मई 2020 में 89 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 32 लोगों की मौत हुई है और 65 लोग घायल हुए.
  • जून 2020 की बात की जाए, तो 25 जून तक की स्थिति में 69 सड़क दुर्घटना हुई हैं, जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई है और 58 लोग घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details