छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्य में नदी-नालों को मिल रहा नया जीवन, सैकड़ों जल स्रोतों को किया जा रहा पुनर्जीवित

राजधानी में सुराजी गांव योजना के तहत भू-जल संरक्षण के लिए कई काम किए जा रहे हैं. योजना के तहत राज्य में वर्षा जल को एकत्र करने के लिए नालों को ठीक किया जाना है. दो सालों से प्रदेश में भू-जल संरक्षण और संवर्धन की दिशा में किए जा रहे कामों के सकारात्मक नतीजे भी दिखाई दे रहे हैं.

Narva Development Plan
नरवा विकास योजना

By

Published : Feb 22, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Feb 22, 2021, 12:28 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत भू-जल संरक्षण और विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं. योजना के माध्यम से राज्य के नदी-नालों और जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया जा रहा है. राज्य में संचालित नरवा विकास योजना दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के नरवा, गुरवा, घुरवा, बाड़ी का ही एक घटक है. वर्षा के जल को सहेजने के लिए तेजी से नालों को भी ठीक किया जा रहा है.

वर्षा के जल को सहेजने के लिए तेजी से नालों को ठीक किया जा रहा

सुराजी गांव योजनाके तहत की जाएगी नालों की मरम्मत

योजना के पहले चरण में छत्तीसगढ़ में 1 हजार 385 नालों को मरम्मत के लिए चुना गया है. इसमें से 1,372 नालों में वर्षा के जल को रोकने के लिए बोल्डर चेक, गली प्लग, ब्रश हुड, परकोलेशन टैंक जैसी संरचनाओं का निर्माण किया गया है. पानी को रोकने और भू-जल स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्लान तैयार कर उस पर काम करना शुरू कर दिया गया है.

सुराजी गांव योजना के मुख्य घटक नरवा (नाला) के तहत 1,310 नालों में वर्षा का जल रोकने के लिए मंजूरी मिल चुकी है. पानी रोकने के लिए कई प्रकार के 71 हजार 831 स्ट्रक्चर बनाए जाने के आदेश दिए गए हैं. अब तक 51 हजार 742 स्ट्रक्चर बन चुके हैं. 9 हजार 685 स्ट्रक्चर पर काम जारी है.

सूरजपुर और बिलासपुर को मिला नेशनल वॉटर अवॉर्ड

राज्य में वर्षा के जल को रोकने की इस मुहिम की केन्द्र सरकार ने तारीफ की है. केन्द्र सरकार ने सूरजपुर और बिलासपुर जिले को नेशनल वॉटर अवार्ड से सम्मानित भी किया है. नेशनल वॉटर अवॉर्ड बिलासपुर जिले को नदी-नालों के पुनरुद्धार के लिए दिया गया है. सूरजपुर जिले को जल संरक्षण के कार्याें के लिए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से दिया गया.

1,385 नालों को मरम्मत के लिए चुना गया

राज्य के कई क्षेत्रों में नरवा योजना के कार्यों में हुई है वृद्धि

  • भू-जल स्तर में आशातीत वृद्धि
  • नालों में जलभराव होने से किसानों के फसलों का बेहतर तरीके से उत्पादन
  • नालों के पानी को लिफ्ट करने से किसानों को सिंचाई में हुई सुविधा

सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना के माध्यम से गांवों को विकसित और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की पहल की जा रही है. ये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का गांव गढ़ने की दिशा में बढ़ते कदम हैं. इसके माध्यम से नदी-नालों एवं पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देकर पौष्टिक खाद्यान्न, फल और सब्जी-भाजी के उत्पादन को बेहतर बनाया जा रहा है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details