छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरी लहर और नए स्ट्रेन से रहें सावधान

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में पिछले 2 दिनों से 2000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन से अब लक्षण भी नए-नए आ रहे हैं.

risk-of-infection-of-strain-2-increased-corona-in-chhattisgarh
कोरोना के नए स्ट्रेन से रहें सावधान

By

Published : Mar 26, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 7:02 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में देखी जा सकती है. पिछले 2 दिनों से लगातार प्रदेश में 2000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के अधिकांश जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं बाजारों में और सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना पहनने पर 200 रुपए की जगह अब 500 फाइन किया जाएगा.

रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने इस पर चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि कोरोना का नए स्ट्रेन से अब लक्षण भी नए-नए आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जरा भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं.

कोरोना के नए स्ट्रेन से रहें सावधान

लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं टेस्ट

डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि जिले में पेशेंट तो बढ़ते जा रहे हैं. उसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगता बढ़ते जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना में जो नए लक्षण दिखाई दे रहे हैं उसमें सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द के अलावा पैर में दर्द, कमर में दर्द के भी लक्षण मरीज में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके चलते वे टेस्ट नहीं कराते. जिससे उनकी स्थिति बिगड़ जाती है. उन्होंने बताया कि लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट करवाएं. साथ ही सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.

अस्पताल में पर्याप्त बेड उपलब्ध

CMHO डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में बेडों की संख्या पर्याप्त है. वहीं ऑक्सीजन बेड की भी कोई कमी नहीं है. नए बेड की भी संख्या बढ़ाई जा रही है.

टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध

डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच हो रही है. कालीबाड़ी अस्पताल में भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है. वहीं आयुर्वेदिक कॉलेज में भी टेस्टिंग के इंतजाम करवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर में हर दिन 5 हजार से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है.

कोरोना विस्फोट: छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड

टेस्टिंग की बढ़ाई गई संख्या

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दो दिनों के टेस्ट की बात की जाए तो 24 मार्च को प्रदेश में कोरोना के 37015 टेस्ट किया गया. वहीं 25 मार्च को 38610 टेस्ट किए गए. राजधानी रायपुर की बात की जाए तो राजधानी में रोजाना 3600 कोरोना टेस्टिंग का टारगेट दिया गया है. लेकिन लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में रोजाना 5000 के करीब टेस्टिंग की जा रही है.

लगातार बढ़ रहा मौत के आंकड़े

प्रदेश में बेड की उपलब्धता की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक

30 डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में 3523 बेड

133 कोविड-19 इकाइयों में 16363 बेड

78 प्राइवेट अस्पतालों में 2678 बेड उपलब्ध

डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में 1295 ऑक्सीजन युक्त बेड

365 एचडीयू बेड और 1863 सामान्य बेड उपलब्ध

3 लाख 32 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले दो दिनों में प्रदेश में आंकड़ा 2000 से पार हुआ है. गुरुवार को प्रदेश में 2419 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं दुर्ग में सबसे ज्यादा 913 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 550 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,32,113 पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा भी 4000 पार कर चुका है. प्रदेश में 4026 कोरोना संक्रमित मरीजों की डेथ हो चुकी है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details