रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में देखी जा सकती है. पिछले 2 दिनों से लगातार प्रदेश में 2000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के अधिकांश जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं बाजारों में और सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना पहनने पर 200 रुपए की जगह अब 500 फाइन किया जाएगा.
रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने इस पर चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि कोरोना का नए स्ट्रेन से अब लक्षण भी नए-नए आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जरा भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं.
लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं टेस्ट
डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि जिले में पेशेंट तो बढ़ते जा रहे हैं. उसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगता बढ़ते जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना में जो नए लक्षण दिखाई दे रहे हैं उसमें सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द के अलावा पैर में दर्द, कमर में दर्द के भी लक्षण मरीज में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके चलते वे टेस्ट नहीं कराते. जिससे उनकी स्थिति बिगड़ जाती है. उन्होंने बताया कि लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट करवाएं. साथ ही सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.
अस्पताल में पर्याप्त बेड उपलब्ध
CMHO डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में बेडों की संख्या पर्याप्त है. वहीं ऑक्सीजन बेड की भी कोई कमी नहीं है. नए बेड की भी संख्या बढ़ाई जा रही है.
टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध
डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच हो रही है. कालीबाड़ी अस्पताल में भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है. वहीं आयुर्वेदिक कॉलेज में भी टेस्टिंग के इंतजाम करवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर में हर दिन 5 हजार से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है.