रायपुर: ब्रिटेन में कोरोनावायरस की नई स्ट्रेन ने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. शुक्रवार को 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटने वाले दुर्ग निवासी तीन लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें भिलाई के ही कोविड-19 अस्पताल में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों से अलग रखा गया है. इसके अलावा ब्रिटेन से लौटे बिलासपुर के एक मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. 9 दिसंबर से पहले एक अन्य भिलाई के ही व्यक्ति की पहचान हुई है जिसका एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेट करके आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. हालांकि ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये सभी नए स्ट्रेन से प्रभावित है या नहीं.
ब्रिटेन से लौटे राजधानी रायपुर के एक ही परिवार के चार सदस्यों से संपर्क अभी तक नहीं हो पा रहा है. ये लोग कटोरा तालाब के रहने वाले हैं और 15 दिन के अंदर ही ब्रिटेन से लौटे हैं उनके कांटेक्ट नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं.
नए स्ट्रेन की पुष्टि पुणे से
इंग्लैंड से लौटने वाले जो भी व्यक्ति संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनके सैंपल जांच के लिए पुणे की लैब में भेजे जा रहे है. जहां से नए कोरोना वायरस के स्ट्रेन की पुष्टि की जाएगी. प्रदेश में फिलहाल ये सुविधा नहीं है.
ब्रिटेन से लौटने वालों के लिए सरकार की गाइडलाइन
25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन से लौटने वाले व्यक्ति का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाएं.