छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानसून ने बढ़ाई शासन प्रशासन की चिंता, बढ़ा संक्रमण का खतरा - raipur news update

छत्तीसगढ़ में मानसून ने शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किये गये सैनिटाइजर का छिड़काव बारिश के पानी से धुल गया है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

Rain increases the risk of infection
बारिश ने बढ़ाया संक्रमण का खतरा

By

Published : Jun 7, 2020, 5:46 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे लेकर प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. मानसून आने से पहले प्रशासन ने सैनिटाइजर का छिड़काव कराया था, लेकिन राजधानी में हो रही बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया है.

शासन-प्रशासन आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दे रही है. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से होने वाली परेशानी के प्रति जागरूक करने की भी लगातार कोशिश कर रही है. जिससे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके, लेकिन बारिश ने इन तमाम कोशिशों पर पानी फेर दिया है.

बारिश ने बढ़ाई शासन की चिंता

राजधानी में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बारिश होने से जहां आम जन को गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं शासन के कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाने के लिए इलाकों में की गई तैयारी भी बारिश में धुल गई है.

बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और ये भूल रहे हैं कि कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है. शासन का यही प्रयास है कि कोरोना से लड़ते हुए सभी को काम और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details