रायपुर: राजधानी रायपुर में सार्वजनिक स्थलों पर पान-गुटखा और तंबाकू खाकर थूकने की प्रवृत्ति लोगों में आम है. इस समय कोरोना के कारण सार्वजनिक स्थलों पर पान-गुटखा खाकर थूकने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लोगों में आज भी इसे लेकर जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है. इसके लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी लोगों को लगातार समझाइश दे रहे हैं. साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, बावजूद इसके लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बाज नहीं आ रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण को बुलावा देने जैसा है.
गुटखा खाकर खुले में थूकना खतरनाक पढ़ें:SPECIAL: कोरोनाकाल में प्रदूषण साबित हो सकता है जानलेवा, दीपावली पर पटाखे से रहें दूर
रायपुर में सार्वजनिक स्थलों जैसे बाजार, सड़कों या फिर चौक-चौराहों पर लोग थूक देते हैं. पान ठेलों के आसपास लोग पान-गुटखा और तंबाकू खाकर थूक रहे हैं. लोगों की यह प्रवृत्ति कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है, वह भी ऐसे समय में जब प्रदेश के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है. पान-गुटखा और तंबाकू खाकर थूकने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है, तो वह दूसरों तक फैल सकता है. दूसरे भी इससे संक्रमित हो सकते हैं, उनमें भी कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा न थूकें पढ़ें:SPECIAL: कोरोना वॉरियर्स की जान से खिलवाड़, कब जागेगा नगर पालिका प्रशासन ?
50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक जुर्माना
खुले में थूकने को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब राजधानी के कुछ लोगों से बात की, तो उनका कहना था कि इसमें लोगों को जागरूक होना पड़ेगा, तभी इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. सार्वजनिक स्थलों पर पान-गुटखा और तंबाकू थूकते पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम और स्मार्ट सिटी के द्वारा 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल जुर्माना वसूल करने से ही लोगों में जागरूकता नहीं आएगी. इसके लिए लोगों को खुद भी अवेयर होना पड़ेगा, तभी इस समस्या का समाधान संभव है.
सार्वजनिक स्थलों पर पान-गुटखा खाकर थूकने से संक्रमण का खतरा स्वच्छता दीदियों में कोरोना फैलने का खतरा
रायपुर नगर निगम में स्वच्छता दीदी कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को समझाइश दे रही हैं. सार्वजनिक स्थल में लोगों को न थूकने की अपील की जा रही है. सार्वजनिक स्थलों पर पान-गुटखा खाकर थूकने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही शहर में लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. शहर में जुर्माना वसूल किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी लोग ऐसी हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. स्वच्छता दीदी कहती हैं कि कोई व्यक्ति सड़क पर थूकता है, तो इससे दूसरे को कोरोना फैलने का डर हमेशा बना रहता है.
पान-गुटखा खाकर थूकने से संक्रमण का खतरा कोरोना वायरस का संक्रमण थूक से फैलने का खतरा
डॉक्टर राकेश गुप्ता का कहना है कि ऐसे लोग कोरोना संक्रमण के वाहक हो सकते हैं. कोरोना वायरस थूक और गले से निकलने वाले छोटे-छोटे कणों से फैलता है. ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, तभी कोरोना संक्रमण फैलने में कुछ हद तक कमी आ सकती है. वहीं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि यह व्यवहार परिवर्तन का विषय है. इसके लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं.