छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JEE एडवांस में छत्तीसगढ़ के ऋषभ गहरवार को मिला 110वां रैंक

JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित हो गया है. छत्तीसगढ़ के ऋषभ गहरवार को 110वां रैंक प्राप्त किया है. जबकि अयोन घोष को 135वां स्थान प्राप्त हुआ है. दोनों छात्र भिलाई के कहने वाले हैं.

JEE एडवांस
JEE एडवांस

By

Published : Oct 15, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 10:27 PM IST

रायपुर:JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित ( JEE Advanced Result Declared ) हो गया है. छत्तीसगढ़ के ऋषभ गहरवार ( Rishabh Gaharwar ) को 110वां रैंक मिला है. जबकि अयोन घोष को 135वां स्थान प्राप्त हुआ है. दोनों छात्र भिलाई के कहने वाले हैं. 147वें रैंक पर अंशुल वर्मा हैं.

टॉपर ऋषभ और अयोन

ऋषभ गहरवार ने JEE एडवांस में मारी बाजी

भिलाई के रहने वाले ऋषभ गहरवार ने ऑल इंडिया में 110 वां रैंक हासिल किया है. वह छत्तीसगढ़ राज्य में टॉपर हैं. ऋषभ ने यह JEE मेन परीक्षा में भी छत्तीसगढ़ में पहली रैंक हासिल की. उनके पिता भिलाई स्टील प्लांट में जनरल मैनेजर और माता गृहणी है. टॉपर ऋषभ ने बताया कि, JEE एडवांस की तैयारी के लिए परिवार वालों ने काफी सपोर्ट किया. एक निजी संस्थान नागपुर ने भी पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया. इस संस्थान के सपोर्ट से आज उन्होंने परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल किए हैं.

ऋषभ ने बताया कि वह 5 से 7 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे और इसके अलावा निजी संस्थान क्लास में पढ़ाई करते थे. इस तरह 10 से 12 घंटे के पढ़ाई कर आज इस सफलता को हासिल कर सके हैं. ऋषभ आईआईटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं.

अयोन घोष ने JEE एडवांस में 135 वां रैंक हासिल किया

भिलाई के ही रहने वाले विद्यार्थी अयोन घोष ने इस परीक्षा में 135 वां रैंक प्राप्त किया है. अयोन ने बताया कि उन्होंने इस सफलता के लिए 10 से 12 घंटे लगातार पढ़ाई की है. कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की. उनका कहना है कि इस पढ़ाई के बीच में मोबाइल और टीवी से पूरी तरह दूर रहे. इनको मोबाइल भी परीक्षा में पास होने के बाद मिला. इसके पहले वे अपनी मम्मी के मोबाइल से जरूरी काम करते थे. इस तरीके से उन्होंने आज के बच्चों को नसीहत दी है कि मोबाइल और टीवी से दूर रहकर ही सफलता हासिल कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 15, 2021, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details