रायपुर: लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सराफा कारोबार को 19 मई से खोलने की अनुमति दी थी. लॉकडाउन के पहले सोने और चांदी के भाव कम थे लेकिन कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़े हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने के कारण सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सोने और चांदी को सुरक्षित निवेश माना जाता है, यही कारण है कि रेट बढ़ने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में सराफा सेक्टर में निवेश कर रहे हैं. आने वाले समय में सोना 82 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है.
लॉकडाउन के बाद सोने और चांदी के भाव की बात की जाए तो लॉकडाउन के पहले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 42 हजार रुपये थी. जो बढ़कर करीब 54 हजार 500 रुपए के आसपास पहुंच गया है. लॉकडाउन के पहले चांदी का भाव प्रति किलोग्राम 44 हजार रुपये था. जो अब बढ़कर 69 हजार 400 रुपए तक पहुंच गया है. इस तरह से सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 12 हजार 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. चांदी के भाव में प्रति किलोग्राम करीब 25 हजार 400 रुपए बढ़े हैं. बावजूद इसके लोग सुरक्षित निवेश के हिसाब से आज भी अपना पैसा सोना में इन्वेस्ट कर रहे हैं.
पढ़ें-कमल विहार प्रोजेक्ट: न सड़क, न बिजली न पानी और निवेश 900 करोड़ रुपये