रायपुर: सोने-चांदी (gold and silver prices hike) के भाव में पिछले कुछ दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना और लॉकडाउन में सोने और चांदी के भाव कम थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने के बाद अब इसमें चमक देखी गई है. इस समय सोने और चांदी को सुरक्षित निवेश (investing in gold and silver) माना जा रहा है. वर्तमान में सोना प्रति 10 ग्राम 2850 रुपए बढ़ा है. वहीं चांदी में प्रति किलोग्राम 5100 रुपए बढ़ोतरी हुई है.
सोने और चांदी के दाम में उछाल लॉकडाउन के समय सोने और चांदी के दाम की बात की जाए तो अप्रैल महीने में सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 46750 रुपया था जो आज बढ़कर करीब 49600 रुपए पहुंच गया है. अप्रैल महीने में चांदी के दाम प्रति किलोग्राम 65800 रुपया था जो आज बढ़कर 70900 रुपए तक पहुंच गया है. इस तरह से सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 2850 रुपया बढ़ गया है और चांदी के भाव में प्रति किलोग्राम लगभग 5100 रुपये बढ़ गए हैं. बावजूद इसके लोग सुरक्षित निवेश के हिसाब से अपना पैसा सोना में इन्वेस्ट कर रहे हैं.
सोने और चांदी के दाम में उछाल हॉलमार्क ने बढ़ाई सर्राफा व्यापारियों की परेशानी
सराफा कारोबारियों (bullion traders) का कहना है कि लोगों में कोरोना को लेकर खौफ जरूर है, लेकिन बाजार में सुरक्षित निवेश के हिसाब से सोने और चांदी की खरीदी बराबर हो रही है. वहीं ग्राहक सराफा दुकानों में पहुंच रहे हैं. सामान्य दिनों में जो निवेशक आया करते थे. अब वास्तविक ग्राहक भी इन दुकानों में सुरक्षित निवेश के हिसाब से सोने की खरीदी कर रहे हैं.
सोने और चांदी के दाम में उछाल सोना हुआ इतना सस्ता कि दुकानों में लगी ग्राहकों की भीड़
सराफा बाजार (bullion market) में फिर एक बार रौनक लौट आई है. लोग इन्वेस्टमेंट के हिसाब से पीली धातु सोने की खरीदी कर रहे हैं. इसी तरह इन्वेस्टमेंट के हिसाब से सोने की खरीदी आने वाले समय में भी होती रहेगी तो लॉकडाउन के दौरान जो नुकसान सराफा कारोबारियों को सहना पड़ा है. उस नुकसान से कुछ हद तक उबरने में सराफा कारोबार को मदद मिलेगी सराफा व्यापारी का कहना है कि आने वाले समय में सोने और चांदी के दामों में उछाल आ सकता है.