रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के गरीब परिवारों को जून महीने का भी चावल मुफ्त देने की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अप्रैल और मई महीने भी मुफ्त चावल दिया गया था.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारियों को जून महीने के चावल के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों को अप्रैल से जून तक 3 महीने तक का चावल भी मुफ्त दिया जा रहा है. उचित मूल्य की दुकानों में 1 मई से चावल का वितरण किया जाएगा.
इस तरह होगा वितरण
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) अंत्योदय राशनकार्ड में हर सदस्य को तीन महीने की अतिरिक्त पात्रता 15 किलो प्रति सदस्य होगी. यानि हर महीने 5 सदस्यों को 5 किलो चावल दिया जाएगा. इस तरह से अंत्योदय राशनकार्डधारियों को जून महीने में चावल वितरण की मात्रा इस प्रकार होगा-
पढ़ें:लोगों को जागरूक करने कोरोना फाइटर्स कर रहे नाटक का मंचन
एक सदस्य वाले कार्ड पर जून महीने का नियमित आबंटन 35 किलो के साथ अप्रैल से जून तक अतिरिक्त चावल (15 किलो), यानी कुल 50 किलो चावल का निःशुल्क दिया जाएगा.
- 2 सदस्य वाले कार्ड पर नियमित आबंटन 35 किलो के साथ तीन महीने का अतिरिक्त चावल (30 किलो), यानी कुल 65 किलो.
- 3 सदस्य वाले कार्ड को 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 45 किलो अतिरिक्त आबंटन को मिला कर 80 किलो.
- 4 सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 60 किलो अतिरिक्त आबंटन को मिला कर 95 किलो
- 5 सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 75 किलो अतिरिक्त आबंटन को मिला कर कुल 110 किलो चावल निःशुल्क दिया जाएगा.