रायपुर: उत्तर प्रदेश दौरे से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने रायपुर के चंदखुरी में प्राचीन कौशल्या माता मंदिर (Ancient Kaushalya Mata Temple) के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया. यह राम वन गमन पथ के उस प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका निर्माण अगले ढाई साल में होना है. उस समय छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Chhattisgarh) भी होने हैं. लिहाजा छत्तीसगढ़ में अब राम के नाम पर राजनीति भी शुरू हो गई है.
15 सालों में राम के लिए बीजेपी ने क्या किया: कांग्रेस
छत्तीसगढ़ अपनी आदिम संस्कृति और सभ्यता (Primitive Culture And Civilization) के लिए प्रसिद्ध है. छत्तीसगढ़ को राम का ननिहाल भी कहा जाता है. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ((Chief Minister Bhupesh Baghel)) राम के नाम पर ही भाजपा को घेरने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री बघेल ((Chief Minister Bhupesh Baghel)) ने कहा कि सब राम को अलग-अलग रूप में देखते हैं. कोई वोट दिलाने के रूप में देखते हैं. हम गांधी के अनुयाई हैं, जिनकी मौत के समय उनके मुंह से राम का नाम निकला था. भाजपा ने 15 साल के शासन में राम वन गमन पथ और माता कौशल्या के मंदिर (Kaushalya Mata Temple) के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन भूपेश सरकार अब इन स्थानों को साकार रूप देकर एक नई पहचान देने की कोशिश कर रही है.
वोट के लिए भुनाया जा रहा 'राम का नाम', 15 सालों में भाजपा ने उनके लिए क्या किया है काम?: भूपेश बघेल
मुंह में राम बगल में छुरी: बीजेपी
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former Minister Brijmohan Agarwal) ने कहा कि मुंह में राम बगल में छुरी की तर्ज पर कांग्रेस प्रदेश में काम कर रही है. पूर्व मंत्री का आरोप है कि कांग्रेस (Congress) भगवा ध्वज का अपमान कर रही है. उसे रबड़ी खीर और मलाई खिलाई जा रही है और जो इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें जेल भेजा जा रहा है. यह राम भक्त नहीं है यह वोट भक्त हैं और अब तो जो कुछ कवर्धा में हुआ है जो कुछ रायपुर में हो रहा है यहां की जनता देख रही हैं.