रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत धान के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. एक बार फिर इसी मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान की स्थिति है. दरअसल प्रदेश के कई खरीदी केंद्रों में कामकाज ठप होने की स्थिति है. इसको लेकर जहां भाजपा राज्य सरकार पर किसानों से छलावा करने का आरोप लगा रही है. वहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. चावल का उठाव नहीं होने के चलते खरीदी प्रभावित हो रही है. पिछले दो दशक में ऐसी स्थिति पहली बार निर्मित हो रही है, धान खरीदी के लिए इतने बड़े पैमाने पर केंद्रों में खरीदी नहीं हो पा रही है.
भाजपा का क्या कहना?
धान खरीदी एक-एक कर कई जिलों में प्रभावित हो रही है. इस पर बीजेपी नेताओं का साफ कहना है कि सरकार किसानों का धान खरीदना ही नहीं चाहती है. इसलिए राजनीति कर रही है. इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. बीजेपी का कहना है कि कोविड-19 का दौर में अप्रैल महीने में ही बारदाने की कमी की आशंका व्यक्त की गई थी. लेकिन राज्य सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया.