छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: थ्री-टू-थ्री बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रीवा बॉयज की टीम ने मारी बाजी - raipur news

रायपुर में थ्री-टू-थ्री बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. 2 दिनों के खेल में खिलाड़ियों ने भारी उत्साह दिखाया. बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रीवा बॉयज ने जीत दर्ज की है.

Three-to-Three Basketball Championship
बास्केटबॉल चैंपियनशिप

By

Published : Dec 7, 2020, 2:01 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 3:28 AM IST

रायपुर:कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के बाद से बंद हुए खेलकूद के आयोजन अब दोबारा होने लग गए हैं. बड़ी संख्या में युवा अपनी भागीदारी भी प्रतियोगिता में दर्ज करा रहे हैं. राजधानी के सुभाष स्टेडियम में थ्री-टू-थ्री बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2020 का आयोजन किया गया था. दो दिवसीय मुकाबलों में 4 वर्गों में प्रतियोगिता खेली गई. जिसमें अंडर 15 गर्ल्स, अंडर 15 बॉयज और अंडर 17 गर्ल्स और अंडर 21 बॉयज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 4000 रुपए और रनरअप को 2000 रुपए प्राइज दिया गया है.

बास्केटबॉल चैंपियनशिप

कौन सी टीम ने मारी बाजी?

अंडर 15 गर्ल्स में द एंजेल्स को हराकर द डिफेंडर विनर रही. अंडर 14 बॉयज में बिलासपुर का हराकर निकेतन बॉयज विनर रहे. सीनियर कैटेगरी अंडर-21 बॉयज में रायपुर को हराकर रीवा वॉरियर्स विजेता बना. बॉस्केटबॉल अकैडमी सुभाष स्टेडियम में दो दिवसीय थ्री-टू-थ्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक-बालिका और अंडर-17 बालिका-अंडर 21 पुरुष कैटेगरी में आयोजन किया गया था. जिसमें सभी खिलाड़ियों ने काफी उत्साह देखने को मिला.

पढ़ें:जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का प्रैक्टिस मैच हुआ सम्पन्न

टूर्नामेंट के पहले दिन नॉकआउट प्रतियोगिता खेली गई जिसमें शनिवार को कुल 48 मैच खेले गए. जिसमें सभी वर्गों के क्वॉर्टर फाइनल के मुकाबले हुए. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच रविवार को खेला गया. बता दें कि कोरोना काल के लंबे समय बाद शुरू हुई बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. वहीं टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के साथ सभी लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरतते नजर आए.

Last Updated : Dec 7, 2020, 3:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details