छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : वार्ड क्रमांक 32 में होगा पुर्नमतदान, 23 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट - महर्षि वाल्मिकी वार्ड

रायपुर के महर्षि वाल्मिकी वार्ड में पार्षद पद के लिए पुर्नमतदान किया जाएगा. 23 दिसंबर सोमवार को पार्षद पद के लिए सुबह 8 बजे से 5 बजे तक पुर्नमतदान की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी.

Revoting in Maharishi Valmiki ward of Raipur
निर्वाचन आयोग

By

Published : Dec 21, 2019, 10:23 PM IST

रायपुर : नगर निगम रायपुर के तहत आने वाले वार्ड क्रमांक 32 में पुर्नमतदान किया जाएगा. पुर्नमतदान 23 दिसंबर को होना है.आयोग ने मतदान केंद्र में मतदान के दौरान त्रुटि होने की वजह से 21 दिसंबर को हुए मतदान की प्रक्रिया को शून्य घोषित कर दिया गया है. वही पुर्नमतदान के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.

रायपुर के महर्षि वाल्मिकी वार्ड में पार्षद पद के लिए पुर्नमतदान किया जाएगा. केंद्र क्रमांक 399 में मतदान के दौरान त्रुटिवश निर्वाचक नामावली में विलोपित मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति देने की जानकारी मिली थी. सेक्टर अधिकारी ने इसकी सूचना आयोग को दी थी. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने 21 दिसंबर को हुए निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया है.

पढ़ें: NRC पर साइन नहीं करूंगा, चाहे सरकार कुछ भी कर ले: सीएम बघेल
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर ने महर्षि वाल्मिकी वार्ड नंबर 32 के मतदान केन्द्र क्रमांक 399 के सभी मतदाताओं से अपील की है, कि वे 23 दिसंबर सोमवार को पार्षद पद के लिए सुबह 8 बजे से 5 बजे तक पुर्नमतदान में भाग लेकर अपने मताधिकार का उपयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details