छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल और अन्य सामान लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 24 मई को सुबह 4 बजे आरोपियों ने निको कंपनी के सामने हाईवे पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड अरुण कुमार मिश्रा से गालीगलौज और मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 27, 2021, 1:40 PM IST

रायपुर:राजधानी में कोरोना महामारी के दौरान भी लगातार लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला धरसींवा थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां तीन आरोपियों ने 24 मई के तड़के 4 बजे निको कंपनी के सामने हाईवे पर एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड से रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस सहित मोबाइल फोन लूट लिया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. तीनों फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी कई बार लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल जाने वाली बाइक जब्त कर ली है.

रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में ट्रैवल्स संचालक से चाकू दिखाकर 7 लाख रुपये की लूट

प्रार्थी अरुण कुमार मिश्रा ने धरसींवा पुलिस ने पास रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि वो रायपुर में बालाजी बिल्डर में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. उसके पास उत्तरप्रदेश की रिवॉल्वर का लाइसेंस है. कोरोना के चलते उसे काम मिलने में दिक्कत हो रही थी. जिसके कारण वो रिवॉल्वर लेकर अपने गांव चला गया था, लेकिन 23 मई को अपने दोस्त सुरेश कुमार दुबे के साथ रिवॉल्वर, कारतूस और जरूरी कागजात के साथ रायपुर वापस आने के लिए निकला था. इस बीच 24 मई को तड़के सुबह निको कंपनी के सामने हाईवे पर बाइक सवार 3 अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

जशपुर में 3 चोरी की बाइक के साथ नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

धरसींवा से आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने पीड़ित के साथ गालीगलौज और मारपीट की. आरोपियों ने रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड जेब में रखे नगदी रुपए समेत और चीजें लूटकर भाग गए थे. पूरे मामले पर साइबर सेल और थाना धरसींवा की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश कर उन्हें धर दबोचा. जांच के दौरान आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाए गए और उनके पुराने लूटपाट की वारदात के तरीकों का विश्लेषण किया गया, साथ ही इनकी गतिविधियों पर निगाह रखा गया. जिसके बाद गिरफ्तारी में लगी टीम ने धरसींवा के पास बाजार चौक शनि मंदिर के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से रिवॉल्वर, 11 जिंदा कारतूस, मोबाइल, बाइक और अन्य दो लूटे गए मोबाइल जब्त किए गए.

गिरफ्तार आरोपी

  • झमेन्द्र वर्मा
  • तन्मय निषाद
  • केशव वर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details