रायपुर:भूपेश कैबिनेट (Bhupesh Cabinet) की 22 नवंबर को अहम बैठक है. इस मीटिंग में धान खरीदी (Paddy purchased) की तैयारियों की समीक्षा समेत कई मुद्दों पर मंथन हो सकता है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices) के दाम कम करने को लेकर भी बघेल कैबिनेट में फैसला हो सकता है. छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Paddy purchase on support price in Chhattisgarh) की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. उस संदर्भ में समीक्षा भी हो सकती है.
इसके साथ ही नए बारदाने को खरीदने (buy new gunny bags) के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है, ताकि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. कुल मिलाकर धान बेचने में प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए. इस विषय पर बघेल कैबिनेट में विस्तार से मंथन हो सकता है.
साथ ही बैठक में विवेकानंद जयंती के मौके पर दो दिन का युवा महोत्सव मनाने पर भी फैसला लिया जाएगा. पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर भी बघेल कैबिनेट में फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति में स्कूल खोले जाने को लेकर भी फैसला सरकार ले सकती है.