छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्कूलों में जाकर मिड-डे मील का जायजा लें DEO : मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम - रायपुर

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई.

मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

By

Published : Nov 21, 2019, 7:17 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 1:17 PM IST

रायपुर : स्कूल शिक्षा विभाग की बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी. बैठक की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की. इस दौरान शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में जाकर मिड-डे मील का जायजा लेने के निर्देश दिए.

स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने समीक्षा बैठक में स्कूलों को आवंटित जमीन को राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने, अधोसंरचना और मरम्मत के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

उन्होंने बरसात के कारण खराब हुए स्कूल भवनों की मरम्मत और रंग-रोगन का कार्य कराने के भी निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं.

परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे

बैठक के दौरान बताया गया कि शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए हुई चयन परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. इस संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक तैयारियां करने को कहा गया है.

पढ़ें :प्रदेश में पहली बार होगा आदिवासी नृत्य महोत्सव, हर राज्य के सीएम को मंत्री देंगे न्योता

रिक्त पदों पर की जानी है पदोन्नति

इसी प्रकार रिक्त पदों पर पदोन्नति भी की जानी है. इसके लिए पदोन्नति के नए नियमानुसार रोस्टर का पालन करते हुए कार्रवाई की तैयारी के निर्देश दिए गए. संभागीय शिक्षा अधिकारियों को व्याख्याताओं के विषयवार रिक्त पदों की जानकारी 30 नवंबर तक संचालक लोक शिक्षक को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

मंत्री टेकाम ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत स्कूलों में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें :कौशिक को सीएम बघेल की नसीहत, 'नहीं होनी चाहिए खेल में राजनीति'

कोरिया जिले का दिया उदाहरण

उन्होंने कहा कि 'शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता की दृष्टि से जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतनी ज्यादा रुचि लोगों की शिक्षा के प्रति बढ़ेगी. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कोरिया जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि जिले में 10वीं और 12वीं कक्षा के कमजोर बच्चों को कोचिंग देने का कार्य शुरु किया गया है. इस तरह के काम समाज के कमजोर तबकों को मुख्यधारा में लाने के लिए किए जा सकते हैं'

Last Updated : Nov 21, 2019, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details