रायपुर: सीसीटीएनएस यानि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम के अंतर्गत शनिवार को नोडल अधिकारी एवं विशेष पुलिस महानिदेशक आर के विज की अध्यक्षता में जिलों के समस्त नोडल अधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के साथ सीजी-स्वान के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नोडल अधिकारी आर के विज द्वारा समस्त अधिकारियों को ऐतिहासिक डाटा का डिजीटाइजेशन, 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन एफआइआर, सीजी-पुलिस मोबाइल एप, एनसीआरबी द्वारा दिये गये विभिन्न पोर्टल के समुचित उपयोग कर उनका लाभ लिये जाने, नवीन थानों एवं हायर ऑफिस में साइट प्रीप्रेशन का कार्य, सायबर अपराध, एक्सीडेटल प्रकरणों की मानीटरिंग, चौकियों में कम्प्यूटर उपलब्ध कराने एवं विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी.
सभी जिलों की समीक्षा
नोडल अधिकारी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों से जिलेवार कार्य की समीक्षा की गयी. जिन जिला नोडल अधिकारियों द्वारा सीसीटीएनएस कार्य में रूचि लेकर विभिन्न सर्च मॉड्यूल के माध्यम से सफलता प्राप्त की है एवं सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन एफआईआर को अपलोड किया जा रहा है.