रायपुर :छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज गुरुवार शाम दिल्ली रवाना हुए. दोनों पार्टी की बैठक में हिस्सा लेंगे.इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में चुनावी हार पर समीक्षा की जाएगी.आपको बता दें कि कांग्रेस को इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली है.जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 सीटें हासिल की है.वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर सिमटी है.एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को गई है.
दिल्ली में हार पर होगा मंथन :छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के मुताबिक भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज शुक्रवार को पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम दिल्ली रवाना होंगे.बैठक में सभी पांच राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव परिणामों पर समीक्षा होगी.जहां पिछले महीने चुनाव हुए थे.