छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे के टिकट चेकिंग अभियान में 4 लाख से ज्यादा के राजस्व की वसूली - train

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल का वाणिज्य विभाग समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाता है. इसी कड़ी में रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से राजस्व की वसूली की.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Feb 15, 2020, 10:13 AM IST

रायपुर : रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत यात्रियों को WT (without ticket) यात्रा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही यात्रियों को सही टिकट लेकर सही कोच में बैठने की समझाइश भी दी जा रही है.

इस अभियान में अब तक बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 345 मामले सामने आए हैं. 2 लाख 58 हजार 220 रुपये राजस्व मिला है. वहीं अनियमित टिकट के 411 मामलों सामने आए हैं, जिससे 1 लाख 91 हजार 750 रुपये का राजस्व वसूला गया है.

बिना टिकट यात्रा न करने की दी समझाइश

रेलवे 324 मामलों से 33 हजार 950 रुपये वसूले हैं. अभियान में 38 टीटीई, 2 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, 2 रेलवे सुरक्षा बल ने 8 लोकल और लगभग 27 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की और यात्रियों से उचित टिकट लेकर यात्रा करने का अनुरोध किया है.

चेकिंग अभियान में कुल 1080 मामले

अभियान में कुल 1080 मामले में रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग को 4 लाख 83 हजार 920 रुपये का राजस्व मिला है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल का वाणिज्य विभाग समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलता है, जिससे यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक किया जाता है. ये अभियान लगातार जारी रहेंगे‌‌‌‌‌‌‌.

ABOUT THE AUTHOR

...view details