छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : बजट को लेकर सीएम ने ली राजस्व विभाग की मीटिंग

मुख्यमंत्री निवास में बजट को लेकर राजस्व विभाग की बैठक रखी गई, जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम बघेल और राजस्व विभाग की बैठक
सीएम बघेल और राजस्व विभाग की बैठक

By

Published : Jan 23, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 8:56 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार फरवरी महीने में दूसरा बजट पेश करने जा रही है, जिसकी तैयारी को लेकर सरकार ने कवायद तेज कर दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी विभागों के मंत्रियों से बजट पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री निवास में राजस्व विभाग की बैठक रखी गई थी, जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

बजट को लेकर सीएम ने ली राजस्व विभाग की मीटिंग

इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन विभाग से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई.

बैठक में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल रहे मौजूद
ये बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, श्रम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राजस्व रीता शांडिल्य, संचालक भू-अभिलेख रमेश शर्मा और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 23, 2020, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details