छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध परिवहन के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्रवाई, 5 हाइवा जब्त - आरंग न्यूज

रायपुर जिले के आरंग के पारागांव में राजस्व विभाग ने अवैध परिवहन में लगे 5 हाइवा को जब्त किया है. एसडीएम और तहसीलदार ने सयुंक्त कार्रवाई कर वाहनों को जब्त किया है.

5 trucks seized in arang
आरंग में 5 ट्रक जब्त

By

Published : Jun 18, 2020, 9:47 PM IST

रायपुर:आरंग के पारागांव में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 5 हाइवा को आरंग राजस्व विभाग ने जब्त किया है. आरंग एसडीएम और तहसीलदार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को पकड़ा है.

राजस्व विभाग की कार्रवाई

आरंग एसडीएम ने बताया कि पारागांव रेतघाट से बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत का परिवहन किया जा रहा था, इस दौरान 5 हाइवा को जब्त किया गया है. रेत से भरे सभी वाहनों को जब्त कर खनिज विभाग रायपुर को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

इससे पहले भी हुई है कार्रवाई

खनिज विभाग की निष्क्रियता के चलते आरंग क्षेत्र में महानदी से अवैध रेत खनन और अवैध परिवहन का कार्य जोरों पर है. रेत माफिया लगातार महानदी से रेत निकाल रहे हैं. खनिज विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर अब आरंग राजस्व विभाग ही कार्रवाई कर रहा है. इससे पहले भी आरंग राजस्व विभाग ने कई बार रेत माफिय के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है.

प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद रेत माफिया कई इलाकों में खनन का कार्य कर रहे हैं. रेत माफिया बरसात के पहले ही मुनाफा कमाने के लिए अवैध तरीके से रेत का भंडारण भी शुरू कर दिया है.

अवैध भंडारण के लिए सरकारी जमीन का उपयोग

आरंग क्षेत्र में कुरूद, चिखली, हल्दीडीह, कागदेही, करमंदी, समोदा, चपरीद, गुदगुदा, बेनीडीह, राटाकाट, पारागांव, गौरभाट, कुम्हारी में रेत माफिया खाली पड़ी सरकारी जमीन या निजी प्लाट का उपयोग रेत भंडारण के लिए कर रहे हैं.

रेत का भंडारण

बरसात में अवैध भंडारण करते हैं रेत माफिया

बारिश आते ही नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है. जिससे नदी से रेत निकालना मुश्किल हो जाता है. इस दौरान रेत माफिया भंडार किए रेत को ज्यादा दामों में बेच कर ज्यादा मुनाफा कमाते हैं. बरसात के दिनों में रेत के दामों में बाकी दिनों की तुलना में काफी बढ़ोतरी होती है. इसका फायदा रेत माफिया जमकर उठाते हैं और उपभोक्ता को रेत ज्यादा दामों पर बेच कर ज्यादा मुनाफा कमाते हैं, इसलिए रेत माफियाओं ने अभी से ही रेत का अवैध भंडारण शुरू कर दिया है.

अवैध भंडारण करने वालों पर तत्काल कार्रवाई

आरंग एसडीएम विनायक शर्मा ने कहा कि आरंग क्षेत्र के कुछ स्थानों में रेत के भंडारण की अनुमति है. वहीं रेत के अवैध भंडारण करने वालों का पता लगाया जा रहा है. अवैध भंडारण करने वालों की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए राजस्व विभाग की अलग टीम गठन की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details