छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रिटायर IAS आरपी मंडल को नई जिम्मेदारी, बनाया गया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन

By

Published : Nov 30, 2020, 9:31 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव के पद से रिटायरमेंट के बाद आरपी मंडल को राज्य सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन बनाया गया है.

Retired IAS RP Mandal
रिटायर IAS आरपी मंडल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव पद से रिटायर होने के तत्काल बाद पूर्व IAS आरपी मंडल को राज्य सरकार ने अब नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी है. राज्य सरकार ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.

तेज तर्रार अफसरों में शामिल रहें हैं आरपी मंडल

छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें नया रायपुर में संचालित हो रही गतिविधियों को रफ्तार देने और नया रायपुर शहर को बेहतर ढंग से बसाने की जिम्मेदारी सौंपी है. वह यहां की व्यवस्थाओं को संभालेंगे और उसे बेहतर ढंग से लागू करवाएंगे. गौरतलब है कि राज्य सरकार आरपी मंडल को मुख्य सचिव पद पर बनाये रखना चाहती थी, इसके चलते ही कोरोना का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने 6 महीने का एक्सटेंशन पत्र भी केंद्र को लिखा था. लेकिन उसकी स्वीकृति नहीं मिली, जिसके बाद सोमवार को ही राज्य सरकार ने अमिताभ जैन को मुख्य सचिव नियुक्त किया. आरपी मंडल ने पिछले साल ही सुनील कुजूर के रिटायर होने के बाद प्रदेश के 11वें मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाली थी.

अब एक बार फिर नई जिम्मेदारी के साथ आरपी मंडल नई भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही अब रायपुर में विकास कार्यों में रफ्तार की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details