छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: फुटकर दुकानदारों को मिल सकेगा 10 हजार रुपये तक का लोन - Loan to shopkeepers

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान छोटे दुकानदारों और फुटपाथ पर रेड़ी लगाने वाले लोगों को राहत देने के लिए मुद्रा योजना के तहत 5 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. जिसमें उन्हें 10 हजार रुपये तक का लोन मिल सकेगा.

Shopkeepers will get loan
फूटकर दुकानदारों को मिलेगा लोन

By

Published : May 15, 2020, 6:34 PM IST

Updated : May 15, 2020, 9:03 PM IST

रायपुरः लॉकडाउन में छोटे दुकानदारों और फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 5 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. सरकार ने इस योजना का लाभ 50 लाख दुकानदारों को मिलने की संभावना जताई है.वहीं सरकार का मानना है कि इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को लॉकडाउन के दौरान हो रही आर्थिक परेशानी से निकलने में सहायता मिलेगी.

फूटकर दुकानदारों को मिलेगा लोन

केंद्र सरकार की इस योजना के मुताबिक स्ट्रीट वेंडर्स, जिसमें सड़क किनारे दुकान लगाने वाले, ठेलेवाले और गुमटी वालों को फायदा मिलेगा. योजना में इन दुकानदारों को 10 हजार रुपए तक का लोन मिलेगा. योजना के माध्यम से इन दुकानदारों को लॉकडाउन जैसी स्तिथि में हुए आर्थिक नुकसान से उबरने में आसानी होगी. वहीं ETV भारत ने इस योजना के बारे में फुटकर व्यापारियों से बात की तो मिली जूली प्रतिक्रिया मिली. कुछ दुकानदारों ने लॉकडाउन के दौरान राहत भरी पहल बताया, तो कुछ ने इस योजना का फायदा उठाने के लिए बैंक का चक्कर काटने जैसी बात कही.

पढ़ेंः-कवर्धा में बने एक हजार से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर, 49 जोनल अफसर नियुक्त

योजना का फायदा आसानी से दिए जाने की अपील

फुटकर दुकानदारों का कहना है कि 'सरकार लोन तो दे देगी लेकिन इसे चुकाना भी पड़ेगा, जिसके लिए एक समय सीमा तय होगी'. लोन इन दुकानदारों का कैसे और किस प्रक्रिया से मिलेगा इस पर भी दुकानदारों ने सवाल किए हैं. वैसे भी अभी इनके पास परिवार चलाने के लिए भी पैसा नहीं है और इनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर हो चुकी है, जिससे देखते हुए आसानी से इस योजना का फायदा उन तक पहुंच सके इसके लिए सरकार से अपील की है.

Last Updated : May 15, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details