रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 2020 और डीएलएड (प्रथम वर्ष ) मुख्य परीक्षा 2020 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी परीक्षा के परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.
पूरक परीक्षा का रिजल्ट
हाई स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 2020 में कुल 44 हजार 512 परीक्षार्थि शामिल हुए थे. जिसमें से 44 हजार 390 छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. घोषित परिणाम से कुल 33 हजार 173 परीक्षार्थी पास हुए हैं. जो कुल परीक्षार्थियों का 74.73 प्रतिशत है. परीक्षार्थियों में 7 हजार 573 छात्र प्रथम श्रेणी, 24 हजार 525 द्वितीय श्रेणी और 1 हजार 75 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.
डीएलएड (प्रथम वर्ष) का परिणाम घोषित
इसी तरह डीएलएड (प्रथम वर्ष ) मुख्य परीक्षा 2020 में कुल 5 हजार 317 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 5 हजार 312 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. इसमें कुल घोषित परिणाम में 3 हजार 605 परीक्षार्थी पास हुए हैं. जो कुल परिक्षार्थीयों का 67.86 प्रतिशत है.