रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2019 के नतीजे आ गए हैं. निकाय चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में कांग्रेस, बीजेपी पर बीस पड़ी. कहीं-कहीं दोनों दलों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. इस बार बैलेट पेपर से मतदान हुआ था.
प्रदेश के 10 नगर निगम में से ज्यादातर कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में गया. 38 नगर पालिका में से कांग्रेस के खाते में 19 और बीजेपी के खाते में 16 आईं. वहीं 103 नगर पंचायतों में 43 नगर पंचायत पर कांग्रेस की हुईं, तो 39 भाजपा और अन्य के खाते में 9 गई. 13 नगर पालिकाओं में टाई हो गया.