रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के नतीजे जारी कर दिए हैं. छात्र परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbsc.nic.in पर देख सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक मुख्य परीक्षा 2019-20 के पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए 10वीं में 7 हजार 232 और 12वीं में 16 हजार 452 छात्रों ने आवेदन दिए थे. जिसका परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है.
पढ़ें:खत्म हुआ टकराव!: राज्यपाल ने दी विधानसभा के विशेष सत्र की मंजूरी, 27-28 अक्टूबर के लिए अधिसूचना जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 9वीं से 12वीं तक अध्ययन अध्यापक के संदर्भ में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा ऑनलाइन लाइव कक्षाएं प्रारंभ की गई है. 21 अक्टूबर को कक्षा 9वीं से 12वीं तक की आठ क्लास संपन्न हुई, जिसमें प्रदेशभर से 5 हजार 380 विद्यार्थी लाइव ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित हुए.