रायपुर : फिल्मों में आपने रोबोट को खाना सर्व करते देखा होगा. लेकिन अब रील की ये कहानी रियल होने जा रही है. अगर आप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहते हैं या फिर यहां घूमने का मन बना रहे हैं तो आप यहां मौजूद रेस्ट्रो रोबो का रुख कर सकते हैं. इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि, यहां आपको कोई इंसान नहीं बल्कि रोबो खाना परोसते मिल जाएंगे.
यह रेस्त्रा कितना खास है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे देखने और 'मशीन मानव' की महमान नवाजी का लुत्फ उठाने दूर-दूर से लोग यहां आ रहे हैं. बता दें कि ये रेस्टोरेंट वीआईपी रोड पर स्थित है.
इन रोबोट को तैयार करना इताना आसान नहीं था. चार दोस्तों ने 4 से 5 साल पहले इस रेस्ट्रो रोबो को खोलने की प्लांनिग की थी. फिर इसी सोच को लेकर वो धीरे-धीरे आगे बढ़े और आखिर एक दिन उनका सपना पूरा हो गया और प्रदेश का पहला रोबो रेस्टोरेंट खुल गया.