छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ का ऐसा रेस्त्रा, जहां रोबोट परोसते हैं खाना - रायपुर में रोबोट रेस्ट्रोरेंट

राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में रेस्ट्रो रोबो खुला है. इस रेस्टोरेंट की खासियत ये है कि अपने नाम के मुताबिक यहां इंसान नहीं रोबोट खाना परोसते हैं.

रेस्ट्रो रोबोट
रेस्ट्रो रोबोट

By

Published : Dec 18, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 8:08 AM IST

रायपुर : फिल्मों में आपने रोबोट को खाना सर्व करते देखा होगा. लेकिन अब रील की ये कहानी रियल होने जा रही है. अगर आप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहते हैं या फिर यहां घूमने का मन बना रहे हैं तो आप यहां मौजूद रेस्ट्रो रोबो का रुख कर सकते हैं. इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि, यहां आपको कोई इंसान नहीं बल्कि रोबो खाना परोसते मिल जाएंगे.

रायपुर के वीआईपी रोड में रेस्ट्रो रोबो खुला

यह रेस्त्रा कितना खास है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे देखने और 'मशीन मानव' की महमान नवाजी का लुत्फ उठाने दूर-दूर से लोग यहां आ रहे हैं. बता दें कि ये रेस्टोरेंट वीआईपी रोड पर स्थित है.

इन रोबोट को तैयार करना इताना आसान नहीं था. चार दोस्तों ने 4 से 5 साल पहले इस रेस्ट्रो रोबो को खोलने की प्लांनिग की थी. फिर इसी सोच को लेकर वो धीरे-धीरे आगे बढ़े और आखिर एक दिन उनका सपना पूरा हो गया और प्रदेश का पहला रोबो रेस्टोरेंट खुल गया.

4 दोस्तों का सपना हुआ पूरा
पीयूष, रोहित, ऋषि, सुमित ने बताया कि इस रेस्ट्रो रोबो में 4 रोबोट है, जो सेंसर के जरिए कमांड सुनकर काम करते हैं. यदि इनके रास्ते में कोई व्यक्ति आ जाए जो ये रुक जाते है और इंडिकेट करने लगते हैं कि उन्हें जाने के लिए रास्ता दिया जाए.

इंडिया में बनाए गए रोबोट

उन्होंने बताया कि 'इस रोबोट को इंडिया में ही बनाया गया है. इसमें लगने वाले कुछ सामान बाहर से मंगाए गए हैं, लेकिन रोबोट को यहीं बनाया गया है. इन चारों दोस्तों की यही कोशिश है की रोबोट को और अपडेट करें.

शहर को दिलाई अलग पहचान
चार दोस्तों की इनोवेटिव थिंकिंग ने न सिर्फ रायपुर को एक अलग पहचान दिलाई बल्कि यहां की जनता को एक ऐसा तोहफा दिया, जहां पहुंचकर वो रोबो के हाथ से टेस्टी फूड इंज्वॉय कर सकते हैं.

Last Updated : Dec 19, 2019, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details