रायपुर:अक्सर तबीयत खराब होने पर हम दवाइयां लेने लगते हैं, जिनके कारण हमें थोड़ी देर के लिए राहत तो मिल जाती है. उसके बाद आगे चलकर हमारी आदत लत में बदल जाती है. यह लत किसी भी दवाइयों के इस्तेमाल करने से होती है. आज के दौर में ऐसे कई लोग हैं, जो नशे के लिए दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर युवा नशे के आदी होते हैं और नशे की वजह से वे दवाइयों के जरिए वे अपने नशे की लत को पूरा करते हैं.
मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभी दुबे ने बताया कि नशा किसी भी दवाइयों के लंबे इस्तेमाल करने से होता है. जिसे छोड़ने से हमारे शरीर में कई तरह के विड्रोल सिम्टम्स आते हैं, जैसे हम किसी भी दवाई या किसी भी नशीली पदार्थ के सेवन के लंबे समय से कर रहे हैं और अगर वह अचानक हमें न मिलने लगे तो हमारे शरीर में उसको लेकर बदलाव दिखने लगता है. जैसे हाथ पैर दर्द करना, पसीना आना, सिर चकराना, बीमार जैसा लगना, शरीर में एनर्जी की कमी लगना. जब वह नशीला पदार्थ ले लेता है तो उसे फिर से ठीक महसूस होने लगता है. डॉ. सुरभी दुबे बताती हैं, बाजारों में ऐसी कई दवाइयां मिल रही है, जिसका लगातार इस्तेमाल करने से नशे की लत लग जाती है. दुकान में ऐसी कई दवाइयां है, जिसका इस्तेमाल करने से नशे के रूप में कर रहे हैं.
पढे़ं- नशे का जाल: दो लड़कियां उठाएंगी बड़े चेहरों से पर्दा, तलाश में छापे मार रही पुलिस