छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: खराब खाने की शिकायत करने पर कस्टमर से मारपीट, रेस्टोरेंट संचालक पर हमले का आरोप - Hotel Dining Out Restaurant

रायपुर के पंडरी थाना इलाके के वीआईपी स्टेट स्थित होटल डाइनिंग आउट रेस्टोरेंट से देर रात एक कस्टमर ने खाना ऑर्डर किया था. लेकिन जब खाना खराब निकला तो कस्टमर ने होटल में फोन लगा कर खाना खराब होने की सूचना दी. जिसके बाद उसके साथ होटल संचालक और उसके साथियों ने मारपीट की है.

Restaurant operator and associates beat customer at raipur
कस्टमर से मारपीट

By

Published : Dec 20, 2020, 8:47 PM IST

रायपुर: पंडरी थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ रेस्टोरेंट संचालक के गुडों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल कस्टमर ने रात को एक रेस्टोरेंट से खाना मंगाया था. खाना खराब होने पर जब कस्टमर ने शिकायत की तो होटल रेस्टोरेंट के गुंडे कस्टमर के घर जाकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट की घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

CCTV में कैद हुई घटना

पढ़ें:VIRAL VIDEO: जमीन के लिए आपस में भिड़े रिश्तेदार, मारपीट का वीडियो वायरल

मारपीट की घटना शनिवार रात की है. रायपुर के पंडरी थाना इलाके के वीआईपी स्टेट स्थित होटल डाइनिंग आउट रेस्टोरेंट से देर रात एक कस्टमर ने खाना ऑर्डर किया था. लेकिन जब खाना खराब निकला तो कस्टमर ने होटल में फोन लगा कर खाना खराब होने की सूचना दी. जिसके बाद होटल संचालक भड़क गए. होटल से उसे फोन पर डराया और धमकाया गया.

CCTV में कैद हुई घटना

कस्टमर ने बताया कि इसकी शिकायत वह पुलिस में करेगा. जिसके बाद होटल के कुछ गुंडे उसके घर पहुंचे और उसके साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी. उसके साथ मारपीट भी की गई है. मारपीट और दुर्व्यवहार की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details