छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने CM से सीखे परीक्षा प्रबंधन के गुर - children of prayas school inspired by CMs radio talk

सड्डू के प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता ‘लोकवाणी’ ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा करियर के आयाम’ को सुना.

learn the qualities of exam management from Lokvani
सीएम की नसीहत से प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चे हुए प्रेरित

By

Published : Feb 9, 2020, 4:07 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता ‘लोकवाणी’ ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा करियर के आयाम’ विषय पर आधारित था. इसी कड़ी में जिले के सड्डू के प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने भी सुना. प्रयास विद्यालय के बच्चों ने उनकी बातें बहुत ध्यान से सुनीं और बेहतर परिणाम के लिए उन पर अमल करने की बात कही.

सीएम की नसीहत से प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चे हुए प्रेरित

11वीं क्लास में गणित विषय लेकर पढ़ रहे स्वप्निल तिवारी ने कहा कि 'आज मुख्यमंत्री ने रेडियो के माध्यम से हमें बहुत अच्छा मार्गदर्शन दिया है. उनकी बातों से हमें परीक्षा के दिनों में तनाव, घबराहट और डर से निपटने में मदद मिलेगी. सीएम ने परीक्षा के दिनों में मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है. इस पर वे जरूर अमल करेंगे और अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में लगाएंगे'.

'बच्चों पर न डाले गैरजरूरी दबाव'

इसके साथ ही, गणित संकाय में ही पढ़ने वाले विनय प्रताप ईशदा ने कहा कि 'परीक्षा का समय नाजुक है. उस समय बहुत सी बातें हमारे मन में चलती रहती हैं. आज की रेडियो वार्ता में मुख्यमंत्री से दी गई सीख हमारे लिए बहुत उपयोगी है. टॉपर बच्चों से तुलना किए बिना हमें अपनी क्षमता के अनुसार मेहनत करना चाहिए'. सीएम ने अभिभावकों को भी सलाह दी है कि 'वे बच्चों पर गैर जरूरी दवाब न डालें और सकारात्मक रहते हुए बच्चों की हरसंभव मदद करें. सीएम की बातों से पालक भी प्रेरित हुए होंगे. इससे अब वे परीक्षा के दिनों में बेहतर ढंग से बच्चों की मदद कर पाएंगे'.

'मजबूत मनोबल और मेहनत से करेंगे परीक्षा की तैयारी'

जीव विज्ञान संकाय से ग्यारहवीं में पढ़ाई कर रहे लिंकन पंडा ने कहा कि 'मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम काफी प्रेरणादायक है. अलग-अलग तरह के करियर और सरकार की ओर से युवाओं के स्थायी रोजगार के लिए उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों की जानकारी से हमें आगे का रास्ता चुनने में सहूलियत होगी. सीएम के सुझाव पर अमल कर हम लोग परीक्षा के दिनों में डर, दबाव और तनाव से दूर रहेंगे. एक-दूसरे की मदद कर उत्साह बढ़ाएंगे. उनकी सलाह ‘मन के हारे हार है और मन के जीते जीत’ का पालन कर मजबूत मनोबल और मेहनत के साथ हम लोग परीक्षा की तैयारी करेंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details