छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहली बार रायपुर में ’आवासीय हॉकी अकादमी' की शुरुआत - खेलो इंडिया योजना

खेलो इंडिया योजना के तहत रायपुर में आवासीय हॉकी अकादमी और बिलासपुर में एथलेटिक, कुश्ती और तैराकी के लिए ’एक्सीलेंस सेन्टर’ का प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण को भेजा गया था. इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार रायपुर में ’आवासीय हॉकी अकादमी’ शुरू होने जा रहा है.

Residential Hockey Academy will start in Raipur
हॉकी

By

Published : Oct 16, 2020, 8:43 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ियों का सपना अब साकार होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को खेल के मैदानों में उतारते हुए राज्य में खेलों के विकास का नया अध्याय जोड़ा है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार रायपुर में ’आवासीय हॉकी अकादमी’ शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही साथ बहतराई बिलासपुर में ’एक्सीलेंस सेन्टर’ प्रारंभ होने जा रहा है.

खेल और युवा कल्याण की ओर से खेलो इंडिया योजना के तहत रायपुर में आवासीय हॉकी अकादमी और बिलासपुर में एथलेटिक, कुश्ती और तैराकी के लिए ’एक्सीलेंस सेन्टर’ का प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण को प्रेषित किया गया था. इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार रायपुर में ’आवासीय हॉकी अकादमी’ शुरू होने जा रहा है.

भारतीय खेल प्राधिकरण को प्रस्ताव

राज्य के युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें उपयुक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ को खेल के क्षेत्र में साकार करने के प्रयास अब पूरा होते दिख रहा है. इसके पूर्व खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने तीरंदाजी के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा था, जिसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है. वर्तमान में रायपुर में तीरंदाजी का प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दिया जा रहा है.

पढ़ें :शारदीय नवरात्रि: 17 अक्टूबर से मां शक्ति की आराधना, जानिए घट और मूर्ति स्थापना का मुहूर्त

वन स्टेट वन गेम के तहत काम शुरू

’वन स्टेट वन गेम’ के तहत रायपुर में तीरंदाजी खेल के विकास की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. रायपुर में आवासीय हॉकी अकादमी, बिलासपुर में एथलेटिक, कुश्ती एवं तैराकी के लिए ’एक्सिलेंस सेन्टर’ की मान्यता मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने युवा खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों और राज्य के खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

सभी सुविधा उपलब्ध

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है. प्राधिकरण के माध्यम से राज्यभर में खेलों का विकास किया जा रहा है. रायपुर में प्रारंभ होने वाले आवासीय हॉकी अकादमी के लिए चयन कार्यक्रम की योजना खेल और युवा कल्याण विभाग की तरफ से की जाएगी. आवासीय अकादमी के चयनित प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ियों को छात्रावास, विद्यालय, किट, भोजन और आवासीय अकादमी से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details