रायपुर: छत्तीसगढ़ में नई सरकार गठन के 8 महीने बाद भी प्रशासनिक सर्जरी जारी है. मंगलवार को मंत्रियों के प्रभार बदले जाने के बाद प्रदेश में 19 सचिवों और कई विशेष सचिवों के भी प्रभार बदल दिए गए.
मंत्रियों के बाद अब सचिवों का बदला गया प्रभार, हर महीने देनी होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट - प्रशासनिक सर्जरी
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए सचिवों के प्रभार में बदलाव किया गया है. इसके साथ जिले के प्रभारी सचिव समय-समय पर अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा भी करेंगे.
बताया जा रहा है कि प्रदेश में प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए सचिवों के प्रभार में बदलाव किया गया है. इसके साथ जिले के प्रभारी सचिव समय-समय पर अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा भी करेंगे. इसके अलावा सचिव हर महीने चीफ सेक्रेटरी के साथ समीक्षा बैठक कर जिले की रिपोर्ट सौंपेंगे.
इनको भी मिली है जिम्मेदारी
नई सरकार गठन के बाद पहली बार सचिवों के प्रभार बदले गए हैं. नए लिस्ट में मनोज पिंगुआ, मनिंदर कौर द्विवेदी, सुबोध सिंह और टीएस महावर को भी राज्य सरकार ने जिले का प्रभार दिया है. सचिवों के प्रभार बदलने के बाद राज्य सरकार ने सभी सचिवों को हर महीना जिले का दौरा और समीक्षा बैठक कर चीफ सेक्रेटरी को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए 19 सचिवों और विशेष सचिवों को लेटर जारी कर दिया है.