छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Reshuffle in Chhattisgarh Police Department :आईपीएस समेत 8 पुलिस अफसरों का तबादला - Neeraj Chandrakar return to Raipur

छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ है. इस आदेश के मुताबिक कुछ पुराने चेहरों को फिर से राजधानी रायपुर लाया गया है.वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डटे अफसरों को भी इधर से उधर किया गया है.

police department in chhattisgarh
आईपीएस समेत 8 पुलिस अफसरों का तबादला

By

Published : Mar 13, 2023, 2:06 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 3:13 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 8 अफसरों का तबादला किया गया है. जिसमें 7 राज्य पुलिस सेवा और एक भारतीय पुलिस सेवा का अफसर भी शामिल है. अफसर बीजापुर, जगदलपुर और रायपुर में तैनात थे. जिनकी नवीन पदस्थापना सूची राज्य सरकार ने जारी की है. आदेश के तहत नक्सल ऑपरेशन बीजापुर एएसपी रहे आईपीएस गौरव रामप्रवेश राय को एसीबी मुख्यालय भेजा गया है. वहीं जगदलपुर सेनानी में रहे एएसपी नीरज चंद्राकर की रायपुर वापसी हुई है. उन्हें रायपुर ग्रामीण का एएसपी बनाया गया है.


कांग्रेस नेताओं की पिटाई मामले में सुर्खियों में थे नीरज चंद्राकर :रायपुर ग्रामीण के नए एएसपी नीरज चंद्राकर पहले भी रायपुर सिटी की कमान संभाल चुके हैं. लेकिन नीरज चंद्राकर उस वक्त सुर्खियों में आए जब बिलासपुर में उनकी पोस्टिंग थी. उन्होंने 18 सितंबर 2018 को कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी थी. कांग्रेसी कार्यकर्ता तत्कालीन मंत्री अमर अग्रवाल के घर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहां से लौटने के बाद कांग्रेस भवन पहुंचे कार्यकर्ताओं पर एएसपी नीरज चंद्राकर ने जमकर लाठियां भांजी और उन्हें कांग्रेस भवन से बाहर निकाल कर गिरफ्तारी की थी. यह मामला लगातार तूल पकड़ता गया. लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन भी किया था. इस लाठीचार्ज के बाद से एएसपी नीरज चंद्राकर लूप लाइन पर थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार में वह फिर से फ्रंट लाइन पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें-पुलिस गिरफ्त में लेडी डॉन वृद्धि साहू

इन्हें मिली यहां की जिम्मेदारी :लंबे समय से सुकमा में एएसपी की कमान संभाल रहे ओमप्रकाश चंदेल को एसीबी मुख्यालय भेजा गया है. वहीं रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर को भी एसीबी मुख्यालय भेजा गया है. एटीएस पुलिस मुख्यालय से डीएसपी मनोज ध्रुव को सिविल लाइन सीएसपी की कमान सौंपी गई है, जबकि सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी को उप पुलिस अधीक्षक जिला विशेष शाखा रायपुर भेजा गया. उरला सीएसपी राजीव शर्मा को वापस दुर्ग क्राइम ब्रांच और एटीएस मुख्यालय रायपुर की कमान सौंपी गई है. उनकी जगह पर जिला विशेष शाखा रायपुर से डीएसपी अविनाश मिश्रा को उरला का नया सीएसपी बनाया गया है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details