छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में बड़ा फेरबदल: अमरजीत चावला को प्रभारी महामंत्री की जिम्मेदारी - Sushil Sunny Agarwal misbehave with Amarjeet Chawla

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में बड़ा फेरबदल किया गया है. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदेश जारी किया (PCC President Mohan Markam issued orders ) है, जिसके अनुसार अमरजीत चावला को प्रभारी महामंत्री की जिम्मेदारी मिली है.

Amarjit Chawla
अमरजीत चावला

By

Published : Apr 30, 2022, 5:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में बड़ा फेरबदल हुआ है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला को प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया गया है. इस संबंध में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदेश जारी किया (PCC President Mohan Markam issued orders ) है. अभी अमरजीत चावला के पास यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई का अतिरिक्त प्रभार है. चावला पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के काफी करीबी माने जाते हैं. हाल ही में शुक्रवार को दोनों दिल्ली दौरे पर थे. वहां पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुकुल वासनिक से भी मुलाकात की. उसके बाद अचानक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने यह आदेश निकाल दिया है.अमरजीत चावला से पहले चन्द्रशेखर शुक्ला ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे. लेकिन चंद्रशेखर शुक्ला को हटाने के बाद क्या जिम्मेदारी सौंपी गई है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें:झीरम नक्सली हमले में शिव डहरिया का आरोप, 'रमन सिंह और उनकी सरकार है दोषी'

अमरजीत चावला के साथ सुशील सन्नी अग्रवाल की बदसलूकी:ये वही अमरजीत चावला हैं जिनके साथ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने बदसलूकी की थी. जिसके बाद सुशील सन्नी अग्रवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. हालांकि कुछ दिन पहले ही उन्हें वापस बहाल किया गया. यह बहाली पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा की गई है. मरकाम ने सन्नी अग्रवाल को इस आशय के साथ निष्कासन रद्द किया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. साथ ही भविष्य में अनुशासन को बनाये रखने के निर्देश दिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details