छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ में आर्थिक क्षेत्र में तेजी से बढ़ोतरी, RBI ने की तारीफ - shaktikant das

लॉकडाउन के कारण कई राज्य पिछड़ रहे हैं. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में विकास के लिए छत्तीसगढ़ की तारीफ की है.

reserve bank
रिजर्व बैंक

By

Published : Apr 17, 2020, 8:35 PM IST

रायपुर : कोरोना वायरस के रोकथाम में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों को न केवल देशभर में सराहना मिली है, बल्कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की तारीफ की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद भी छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में आर्थिक क्षेत्र में तेजी से वृद्धि देखी गई है. जो देश में सुखद वातावरण बनाता है.

shaktikant das

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले तीन हफ्तों में घरेलू विकास पर कुछ आंकड़े जारी किए गए हैं, लेकिन वे अर्थव्यवस्था की स्थिति का व्यापक मूल्यांकन करने के लिए बहुत निराश करते हैं. इन सबके बावजूद छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा, असम, कर्नाटक जैसे राज्य तालाबंदी के बावजूद बुवाई गतिविधि में अग्रणी हैं.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खाद्यान्न और बागवानी के उत्पादन में कृषि और संबद्ध गतिविधियों के सभी कार्य में निरन्तर तेजी बनी हुई है. यही कारण है कि इन राज्यों में देश के अन्य विकसित राज्यों के मुकाबले आर्थिक विकास की दर काफी अच्छी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details