रायपुरः देशभर में गणतंत्र दिवस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. राजधानी के तमाम स्थानों में मंगलवार को गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ के मौके पर ध्वजारोहण किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण कई त्योहार और कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं. लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी के लोगों में उत्साह नजर आया. शहर में अलग अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
नेकी कर संस्था की ओर से तेलीबांधा तालाब में लोगों के लिए टैटू बनवाने की व्यवस्था की गई थी. लोगों ने यहां तिरंगे का टैटू बनवाया. एनजीओ के वॉलेंटियर ने बताया कि, रिपब्लिक डे के मौके पर हमने सोचा है कि देश भक्ति दिल में नहीं अब चेहरे पर भी होगी. उनकी ओर से फ्री फेस टैटू बनाया जा रहा है.
पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर 'गनतंत्र' को 24 नक्सलियों ने कहा अलविदा