रायपुर: हमारे देश ने आजादी, भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के माध्यम से हासिल की है.Why Republic Day is celebrated on 26 January हमारा स्वतंत्रता दिवस ब्रिटिश शासन से आजादी के जश्न के रूप में मनाया जाता है. जबकि गणतंत्र दिवस संविधान के लागू होने के जश्न के रुप में हम मनाते हैं.constitution of india adopted on 26 january 1950 गणतंत्र दिवस के लिए 26 जनवरी की तारीख को ही इसलिए चुना गया. क्योंकि 1929 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश शासन के डोमिनियन स्टेटस का विरोध करते हुए भारतीय स्वतंत्रता की घोषणा (पूर्ण स्वराज) जारी की थी.
आजादी के बाद स्वतंत्र भारत के संविधान का गठन:15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी.Why Republic Day is celebrated on 26 January जिसके बाद स्वतंत्र भारत के लिए एक स्थायी संविधान तैयार करना जरूरी था. जिसके लिए 29 अगस्त को एक समिति का गठन किया गया. Dr BR Ambedkar को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.constitution of india adopted on 26 january 1950. 4 नवंबर 1947 को इस समिति ने संविधान का खाका तैयार किया. जिसे संविधान सभा को सौंपा गया. जिसके बाद इस संविधान को अंतिम रूप में अपनाने से पहले विधानसभा ने लगभग दो साल तक कई सत्रों में इस पर चर्चा की.