रायपुर: गणतंत्र दिवस 2023 के इस परेड में 12 प्लाटून शामिल होंगे. पिछले 2 सालों तक कोरोना की वजह से गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण में कमी आने के कारण परेड के साथ ही विभिन्न विभागों की झांकियां भी निकाली जाएंगी और स्कूली बच्चों की तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
राज्य स्तरीय परेड में 12 प्लाटून शामिल रहेंगे:सीएएफ चौथी बटालियन के कमांडेंट सूरज सिंह परिहार ने बताया कि "राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय परेड का आयोजन 26 जनवरी को किया जाएगा. जिसमें 12 प्लाटून शामिल है. बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सीआईएसएफ, एक प्लाटून झारखंड से भी आई हुई है. राज्य पुलिस के महिला और पुरुष की टुकड़ी के साथ ही होमगार्ड की महिला पुलिस टुकड़ी इस परेड में शामिल होंगे. परेड की तैयारी 5 जनवरी से की जा रही है. जिसका मंगलवार को अंतिम रिहर्सल किया गया."
"असामाजिक तत्व और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जाएगी":रायपुरशहर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "गणतंत्र दिवस के 1 दिन पूर्व ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस चेकिंग करेगी. इसके साथ ही राजधानी के होटल ढाबे जैसी जगहों पर असामाजिक तत्व और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जाएगी. गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजधानी में लगभग 250 पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे. 5 एडिशनल एसपी, 10 डीएसपी सहित टीआई और सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है. गणतंत्र दिवस के दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस जवानों की अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी."
Republic day 2023: गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल हुआ पूरा, इस साल झांकियों के साथ होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम - गणतंत्र दिवस
राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल अनुसुईया उइके ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी. मंगलवार को परेड का अंतिम रिहर्सल का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: sansad khel mahotsav: रायपुर में पहली बार सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, कुश्ती खिलाड़ी कृपा शंकर ने किया उद्घाटन
गणतंत्र दिवस समारोह में 13 विभाग की निकाली जाएगी झांकियां: ऊर्जा विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं जेल, स्कूल शिक्षा विभाग आदिम जाति और अनुसूचित जनजाति विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्योग विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की झांकियां देखने को मिलेंगी.