रायपुर: कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं. इन एक सालों में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किए गए कितने वादों को पूरा किया है, कितनों की उम्मीदों पर खरे उतरे? और आने वाले समय में किन वादों को पूरा करेगी. इन सभी विषयों पर ETV भारत के संवाददाता ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बीत-चीत की है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत. विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने घोषणापत्र की जिम्मेदारी अपने वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव को दी थी, जिन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करते हुए सभी तबके के लोगों से चर्चा कर घोषणा पत्र तैयार किया था. घोषणापत्र में 36 प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया. इसमें किसानों की कर्जमाफी और प्रदेश में शराबबंदी सहित कई वादे किए गए. इन वादों के दम पर कांग्रेस सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रही.
भूपेश सरकार में बड़ा कद रखने वाले, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव से जानते हैं, एक साल का पूरा लेखा-जोखा.
सवाल: कितने वादों पर खरी उतरी सरकार ?
जवाब:हमारी सरकार ने सत्ता पर काबिज होते ही सबसे पहला काम किसानों की कर्जमाफी का किया. इसके अलावा कांग्रेस के द्वारा बिजली बिल हाफ किया गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया. साथ ही नक्सल समस्याओं से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई. इस एक साल में बहुत कुछ हुआ है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है.
सवाल:आने वाले 4 साल की क्या तैयारियां हैं?
जवाब:हर विभाग को घोषणा पत्र की प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं और उस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा गया है, जिसपर काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 36 लक्ष्य रखा गया है जिसे पूरा करना है. इसमें दिव्यागों को अधिकार देना आदि शामिल है.
सवाल:शराबबंदी का वादा कब होगा पूरा ?
जवाब: इस तरह अचानक शराब बंद करना संभव नहीं है. इस क्षेत्र में काम किया जा रहा है. शराबबंदी लागू करने से पहले हमें उस बारे में सोचना पड़ेगा. हम कोई भी चीज थोप नहीं सकते. ऐसा न हो की शराबबंदी कर दी और फिर उसे नियंत्रित ही नहीं कर पा रहे है. इस विषय पर स्टडी कर के आगे काम किया जाएगा.
सवाल: झीरम घाटी के शहीदों को न्याय मिला या नहीं ?
जवाब:न्याय पूरी तरह नहीं मिला है. ये कोई नक्सल हमला नहीं था. ये एक षड्यंत्र था. नक्सली हमले में किसी एक व्यक्ति को टारगेट नहीं किया जाता है. नंद कुमार पटेल को टारगेट करके ये हमला किया गया था. ये कोई नक्सली हमला नहीं था.
सवाल: नक्सल समस्या पर सरकार की योजना ?
जवाब: नक्सल समस्या एक कठिन परिस्थिति है. इसे खत्म करना और हल करना इतना आसान नहीं है. इस बारे में अभी चर्चा की जा रही है. इस विषय में फिलहाल ज्यादा कुछ कहना संभव नहीं है.
सवाल:कर्जमाफी पर विपक्ष का सवाल?
जवाब: कांग्रेस ने कब कहा था कि पूरा कर्ज माफ करेंगे. हर किसान के घर का कर्जा, ट्रैक्टर का कर्ज, बैल का कर्ज इस सब की बात घोषणा पत्र में नहीं की गई थी. सिर्फ धान के कर्जमाफी की बात कही गई थी.