रायपुर: केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने सांसद बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की धरती को नमस्कार करती हूं.
रेणुका सिंह से खास बातचीत
'सरगुजा की जनता ने बनाया सांसद'
रेणुका ने कहा कि 'यहां की जनता ने मुझे सांसद बनाया और उन्हीं की वजह से मुझे केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली'. इस दौरान वे बोलीं कि'आज मैं उस महान देश को याद कर रही हूं, जिन्होंने जनजाति समाज के उत्थान के लिए काम किया है'. आदिवासी आंदोलन पर सरगुजा सांसद ने कहा कि 'मैंने अभी ही जिम्मेदारी संभाली है और आदिवासी विकास की समीक्षा कर रही हूं. उनके हितों के लिए काम होगा'.
'धीरे-धीरे बहुत काम करना है'
उन्होंने कहा कि '2003 से 2018 तक प्रदेश के विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने काम किया है और यह इसी का परिणाम है कि 11 में से 9 सांसद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. हम धीरे-धीरे बहुत काम करने वाले हैं'.
'स्कॉलरशिप के लिए शुरू किया काम'
रेणुका ने कहा कि '11 जून को स्कॉलरशिप के लिए काम करना शुरू कर दिया है. स्कॉलरशिप की स्थिति पर लगातार बात की जा रही है. बच्चियों के शिक्षा में क्या कमी है. उसके लिए भी काम किया जा रहा है और इसके लिए एनजीओ से भी संपर्क किया जा रहा है'.
'आदिवासियों के हितों की अनदेखी नहीं होगी'
जनजाति विकास मंत्री ने कहा कि 'जनजाति विकास के लिए जो जिम्मेदारी दी गई है सभी को निभाऊंगी. आदिवासी समाज के किसी हितों की अनदेखी नहीं होगी'.