छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के मंत्री बनने पर छत्तीसगढ़ बीजेपी खुशी की लहर - ch bjp

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में छत्तीसगढ़ से केंद्रीय मंत्री बनाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल दिखा. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल से महिला नेता रेणुका सिंह को मंत्री बनाकर केंद्रीय आलाकमान ने महिला सशक्तिकरण का सम्मान किया है.

भाजपा पदाधिकारी

By

Published : Jun 1, 2019, 8:27 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 10:32 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की रेणुका सिंह को जनजाति मामलों का केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता खुश हैं.

सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को जनजाति विभाग मिलने पर छग भाजपा में छाई खुशी की लहर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में छत्तीसगढ़ से केंद्रीय मंत्री बनाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल दिखा. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल से महिला नेत्री रेणुका सिंह को मंत्री बनाकर केंद्रीय आलाकमान ने महिला सशक्तिकरण का सम्मान किया है.

बता दें कि, आदिवासी और जनजाति समुदाय के मुद्दों को लेकर रेणुका सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. छत्तीसगढ़ से राज्य में सरकार जाने के बाद लोकसभा चुनाव 2019 में इतनी बड़ी जीत की संभावना बीजेपी को नहीं थी, लेकिन प्रदेश के 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details