रायपुर : कोटा विधायक और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सुप्रीमो रेणू जोगी 72 साल की हो गई (Renu Jogi turns 72 ) है. रात 12 बजे रेणू जोगी ने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया. उनके बेटे और जनता काग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की हैं.
Renu jogi birthday : 72 साल की हुईं रेणू जोगी, परिवार के साथ मनाया जन्मदिन - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़
Renu jogi birthday जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणू जोगी 72 वर्ष की हो चुकी हैं.बेटे अमित जोगी ने मां रेणू जोगी का बर्थ डे मनाया.इस दौरान अमित जोगी ने बर्थ डे की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की.
![Renu jogi birthday : 72 साल की हुईं रेणू जोगी, परिवार के साथ मनाया जन्मदिन 72 साल की हुईं रेणू जोगी, परिवार के साथ मनाया जन्मदिन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16756160-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
कैसा है राजनीतिक सफर :कोटा विधायक रेणू जोगी का जन्म 27 अक्टूबर 1950 को बिलासपुर में हुआ था. अपनी प्रारंभिक शिक्षा पास करने के बाद उन्होंने एमबीबीएस और एमएस नेत्र की पढ़ाई की. उनका विवाह अजीत जोगी के साथ 8 अक्टूबर 1975 को हुआ. रेणू जोगी ने साल 2006 में कांग्रेस पार्टी से उपचुनाव लड़ा और 23 हजार से अधिक वोटों से जीत कर आई. 2006 के बाद लगातार रेणू जोगी ने 2008, 2013 विधानसभा का चुनाव कोटा विधानसभा सीट से ही लड़ा और विधायक चुनकर आई. 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपने पति अजीत जोगी द्वारा बनाई गई. पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से चुनाव लड़ा और विधायक चुनकर आई. पति अजीत जोगी के निधन के बाद रेणू जोगी ने जेसीसीजे की कमान संभाली और उन्हें पार्टी का सुप्रीमो बनाया गया .