रायपुर:17 दिसंबरको भूपेश सरकार को 2 साल पूरे होने जा रहे हैं. एक और जहां कांग्रेस सरकार अपने विकास के दावे कर रही है, वहीं विपक्षी दल भी सरकार के 2 साल के कार्यकाल की नाकामियां गिना रहे हैं. सरकार के कामकाज, उपलब्धियों और नाकामी को लेकर ETV भारत ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रेणु जोगी से खास बातचीत की.
सवाल- भूपेश सरकार के 2 साल पूरे होने जा रहे हैं. सरकार के कामकाज को आप केसे देखती हैं
जवाब-रेणु जोगी ने कहा कि सरकार ने शुरू में अच्छा कार्य किया, जैसे कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ ये अच्छा काम था, लेकिन 2 सालों में सब उलटा हो रहा है. हम लोग लगातार देख रहे हैं कि कैसे किसानों की भूमि का रकबा कम कर दिया गया है और कम धान खरीदी की जा रही है. समय पर बारदाना नहीं मिल रहा है और कई प्रकार की दिक्कतें किसानों को हो रही है. सरकार ने किसानों के कर्ज माफ की बात कही थी, लेकिन सहकारी बैंकों का ही कर्जा माफ किया गया, जो 60 करोड़ कर्जा माफ होना था उसमें मात्र 10% कर्जा माफ हुआ, जिसके चलते किसानों में काफी असंतोष है. एक विधायक के नाते मैं यह कह सकती हूं कि जब 2000-2003 में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय सीमित बजट होने के बाद भी सरकार के खजाने में 500 करोड़ रुपए की राशि छोड़ी गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार लगातार कर्ज में डूबती जा रही है. सरकार ने किसानों को बोनस के अंतर की राशि किश्तों में दे रही है. यह पहला ही साल है, लेकिन भविष्य में क्या होगा. सरकार की हालत आर्थिक रूप से कमजोर होगी, सरकार कमजोर होगी तो निश्चित ही जनता पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.
शराबबंदी की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक काम नजर नहीं आ रहा है
जवाब-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि हम कमेटी बना रहे हैं. तीन अलग-अलग कमेटी बनाई, लेकिन अभी तक कोई बैठक नही हुई और ना ही कोई निष्कर्ष निकला. दो साल से शराब बंदी की बात चल ही रही है, लेकिन अभी तक कोई नियंत्रण भी नजर नहीं आ रहा है. उलटे सरकार शराब बेचकर राजस्व कमा रही है. इसके अलावा हमारे प्रदेश में जो नदियों का जाल से बिछा हुआ है. वहां से रेत का दोहन अवैध रूप से चल रहा है. अवैध तरीके से लगातार रेत का उत्खनन हो रहा है, जो राजस्व सरकार को मिलना चाहिए. वह ठेकेदारों को जा रहा है जिससे सरकार का भी काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन इस और सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.