छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेणु जोगी ने पहना 'कांटों भरा ताज', क्या रोक पाएंगी पार्टी में बगावत की आवाज ? - अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रेणु जोगी की ताजपोशी कर दी गई है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं ने अपने मुखिया के लिए रेणु जोगी के नाम पर सहमति दे दी है.

renu-jogi-is-new-janta-congress-chhattisgarh-jogi-supremo
रेणु जोगी की ताजपोशी

By

Published : Nov 18, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 3:10 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने रेणु जोगी को अपना नया सुप्रीमो चुना है. कार्यकर्ताओं ने अपने मुखिया के लिए रेणु जोगी के नाम पर सहमति दी. ये प्रस्ताव स्वर्गीय अजीत जोगी और रेणु जोगी के बेटे अमित जोगी लेकर आए थे, जिसका समर्थन विधायक धरमजीत सिंह, हरिदास भारद्वाज और इकबाल अहमद रिजवी समेत अन्य सदस्यों ने किया.

ये जिम्मेदारी रेणु जोगी के लिए 'कांटो भरे ताज' से कम नहीं है. पति अजीत जोगी की मृत्यु के बाद कोटा से विधायक रेणु जोगी निजी जीवन और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) में कई उतार-चढ़ाव देख रही हैं. एक तरफ बेटे और बहू का जाति विवाद और दूसरी तरफ पार्टी की अंदरूनी कलह उनके लिए चुनौती से कम नहीं.

LIVE UPDATE: रेणु जोगी JCC (J) की नई सुप्रीमो, बागियों को मनाने की कोशिश

बागियों को मनाने की कोशिश

रेणु जोगी के सामने सबसे बड़ा चैलेंज पार्टी में नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एक साथ लेकर चलना है. पार्टी के दो विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. प्रमोद शर्मा ने मंगलवार को अमित जोगी को भस्मासुर बता दिया. हालांकि ETV भारत से खास बात में रेणु जोगी ने दोनों को छोटा भाई बताते हुए मनाने की बात कही है.

कोटा से विधायक हैं रेणु जोगी

रेणु जोगी फिलहाल कोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे पूर्व सीएम स्वर्गीय अजीत जोगी की पत्नी हैं.

Last Updated : Nov 18, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details