Iरायपुर : दाऊ कल्याण सिंह सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में छटनी की प्रक्रिया तेज हो गई है. अस्पताल की ओर से शनिवार को 60 लोगों की छटनी के बाद एंबुलेंस सर्विसेज को भी नोटिस जारी कर दिया गया है.
रायपुर : DKS अस्पताल में 60 लोगों की छटनी, एंबुलेंस सर्विसेज को नोटिस - dks hospital
DKS अस्पताल में कर्मचारियों की छटनी शुरू हो गई है. शनिवार को सूची जारी कर एक साथ 60 कर्मचारियों की छटनी की गई है,
![रायपुर : DKS अस्पताल में 60 लोगों की छटनी, एंबुलेंस सर्विसेज को नोटिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3133060-thumbnail-3x2-cc.jpg)
अस्पताल अधीक्षक केके सहारे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि, 'मौजूदा समय में अस्पताल में 11 एंबुलेंस संचालित हो रही हैं, जबकि अस्पताल को सिर्फ 5 एंबुलेंस की आवश्यकता है जिन्हें हम खुद खरीद कर चला सकते हैं, इसीलिए हमनें एंबुलेंस सर्विसेज को एक महीने का नोटिस दिया है. डीकेएस अस्पताल स्वचलित अस्पताल है इसलिए हम सभी तरीकों के खर्चों पर नियंत्रण कर रहे हैं, जितनी आवश्यकता है केवल उतनी ही सुविधाएं यहां पर ली जाएंगी'.
बता दें कि अस्पताल में कर्मचारियों की छटनी शुरू हो गई है. शनिवार को सूची जारी कर एक साथ 60 कर्मचारियों की छटनी की गई है, अस्पताल के सूत्रों की माने तो अभी छटनी की प्रक्रिया जारी रहेगी. जिनकी छटनी होनी है उनकी सूची बनाई जा रही है, जल्द ही और लोगों को नोटिस जारी किए जाएंगे.