छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

horoscope for money: पैसों की रहती है कमी, करें ये उपाय - remedies for short of money

अमीर आदमी हो या फिर कोई गरीब आदमी. आज हर इंसान ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है. हर किसी को पैसे की कमी सताती है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ग्रहों की स्थिति का भी पैसे पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ता है. आइए जातने हैं क्या करें उपाय.

horoscope for money
इन उपायों से करें पैसों की कमी को दूर

By

Published : Apr 5, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 9:54 AM IST

इन उपायों से करें पैसों की कमी को दूर

रायपुर: आज के समय में अमीर हो या फिर गरीब, हर कोई पैसे की कमी की समस्या से परेशान है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में राशि के अनुसार धन की कमी को कैसे पूरा किया जाए. विभिन्न राशि वालों को क्या और किस तरह के उपाय करने होंगे. जिससे धन की कमी से जातक को लाभ मिल सके. 12 राशि वाले जातकों को ऐसे क्या और कौन से उपाय हैं, जिसको करने से धन की कमी को पूरा किया जा सकता है. आइए जानते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से धन की कमी को कैसे और किस उपाय से पूरा किया जा सकता है.


मेष राशि:मेष राशि वाले जातकों को संध्या के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाना चाहिए. अधिक धन प्राप्ति के लिए उसमें 2 काली मिर्च डाल देना चाहिए. इस उपाय से जल्दी ही आर्थिक परेशानी दूर होती है. इसके अलावा अगर धन संबंधी कोई मामला अटका हुआ है, तो उसमें भी फायदे की उम्मीद है.


वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों को धन संबंधी लाभ के लिए पीपल के 5 पत्ते लेकर उन पर पीला चंदन लगाना चाहिए. इन पत्तों को किसी नदी या बहते हुए जल में बहा देने पर आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है. जमा पूंजी में वृद्धि करने के लिए जातक को पीपल के पेड़ पर चंदन लगाने के साथ ही जल चढ़ाना चाहिए.


मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को व्यापार या घर में धन वृद्धि के लिए बरगद के पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर अथवा दुकान के अग्रभाग में लगाना चाहिए. इससे भी धन की प्राप्ति होगी.


कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को धन प्राप्ति के लिए शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का पंचमुखी दिया जलाना चाहिए. इसके बाद माता लक्ष्मी से धन लाभ की प्रार्थना करनी चाहिए. अचानक धन की प्राप्ति होगी.


सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातक धन की कमी से जूझ रहे हैं, तो उनके लिए एक उपाय है, कि कौड़ियों को हल्दी के घोल में भिगोकर उन्हें अपने पूजा स्थल में रखें. पूजा स्थल में रखने के पहले लक्ष्मी जी के साथ इसकी पूजा करें.


कन्या राशि:कन्या राशि वाले जातकों के लिए धन की कमी को सुधारने के लिए दो कमलगट्टे को लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करते हुए धन प्राप्ति की कामना करें.


तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए धन प्राप्त करने के लिए बहुत ही सरल उपाय हैं. तुला राशि वाले जातक को शुक्र पुष्य नक्षत्र का इंतजार करना चाहिए. इस शुभ नक्षत्र में लक्ष्मी मंदिर जाकर उन्हें पांच नारियल चढ़ाएं और सभी नारियल को प्रसाद के रूप में बांटा जाए और एक साबूत नारियल को अपने पास रखकर बहते हुए जल में बहा देना चाहिए.


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातक का स्वामी ग्रह मंगल होता है. ऐसे जातक हमेशा अपने दिमाग में उलझे रहते हैं. यदि वे कर्ज के उलझन में फंसे हुए हैं, और उन्हें धन प्राप्ति के उपाय करने हेतु शाम के समय किसी भी विष्णु लक्ष्मी मंदिर में जाएं और वहां से एक बर्तन में जल भरकर लाने के बाद उसे पीपल के पेड़ की जड़ों में अर्पित कर दें. इसके अलावा बड़ के पत्ते पर आटे का दिया जलाकर हनुमान जी के मंदिर में पांच मंगलवार को रखें ऐसा करने से धन प्राप्त होगा.

धनु राशि: धनु राशि वाले जातक यदि आपने आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, तो गूलर के 11 पत्तों को रस्सी से बांधकर बरगद वृक्ष पर बांध दें. जिससे धनु राशि वाले जातक की मनोकामना पूरी होगी, और उन्हें धन लाभ की प्राप्ति होगी.


मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए आर्थिक लाभ के लिए शाम को आक की रुई का दीपक या एक रोटी अपने ऊपर से 21 बार उतारकर किसी तिराहे पर रख दें. ऐसा करने से आर्थिक लाभ होगा.


कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए धन प्राप्ति के उपाय में विष्णु लक्ष्मी की संयुक्त रूप से प्रार्थना और पूजन करें. पूजन करने के बाद वहीं पर रात भर जागरण भी करना होगा. जिससे कुंभ राशि वाले जातक की आर्थिक तंगी और पैसे की कमी दूर होगी.

यह भी पढ़ें: Love Horoscope 5 April : कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए आज अपना लव राशिफल

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें काली हल्दी की पूजा कर अपने गले में रखें और प्रतिदिन उसकी पूजा पाठ करें ऐसा करने से व्यापार आदि में लाभ नहीं हो रहा है, तो लाभ होने लगेगा.

Last Updated : Apr 5, 2023, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details