छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Municipal Corporation की सामान्य सभा की बैठक में बचे चार मुद्दों पर आज होगी चर्चा - remaining four issues will be discussed in meeting

रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) की सामान्य सभा की बैठक शहर विकास समेत निगम का राजस्व बढ़ाने समेत के अलग-अलग 10 प्रस्तावों पर चर्चा हो चुकी है. शुक्रवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं आज सामान्य सभा में बाकी बचे 4 एजेंडे पर चर्चा की जाएगी.

Raipur Municipal Corporation
रायपुर नगर निगम

By

Published : Nov 26, 2021, 9:41 AM IST

रायपुर: गुरुवार को रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन हुआ था. बैठक में शहर विकास समेत निगम का राजस्व बढ़ाने समेत के अलग-अलग 10 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. लेकिन समय पर सभी विषयों पर चर्चा नहीं होने के कारण सामान्य सभा को शुक्रवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं आज सामान्य सभा में बाकी बचे 4 एजेंडे पर चर्चा की जाएगी.

महापौर और परिषद की जमकर खिंचाई

सभा में पहला प्रस्ताव पेश हुआ. जिसमें तेलीबांधा स्थित अवंति विहार तालाब का लगभग 13 करोड़ रुपए में सौदर्यीकरण का प्रस्ताव हुआ. इसमें विपक्ष ने महापौर, परिषद को जमकर घेरा. लेकिन संख्या बल पर प्रस्ताव पास हो गया. इन प्रस्ताव के अलावा जवाहर बाजार, अग्रसेन चौक मंगलम भवन, नेताजी सुभाष स्टेडियम, डूमरतराई में निर्मित दुकानों की निविद के बाद आबंटन का प्रस्ताव पेश कर पारित किया गया.

रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की Hightech बैठक, पार्षदों को बांटे गए टेबलेट

नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर लगाए आरोप

इनमें जवाहर बाजार की दुकानों की निविदा में गड़बड़ी की आशंका दिखने पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. इसके बाद डूमरतराई, जय स्तंभ चौक के पास नगर निगम के पुराने मुख्यालय की जमीन को मौनेटाइजेशन ऑफ एसेट्स के तहत बेचने के प्रस्ताव पेश हुआ. जिसे संख्या बल के आधार पर पास कर दिया गया. अंतराज्यीय बस स्टैंड के संचालन करने का प्रस्ताव, हालांकि नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे (Leader of Opposition Minal Choubey) ने महापौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर संख्या बल के दम पर मनमानी कर रहे हैं. निविदा की प्रक्रिया में पारिदर्शिता नहीं है.

हर चीज का विरोध नहीं कर सकता विपक्ष- नेता प्रतिपक्ष

वहीं महापौर ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सभी चीजों का विरोध किया जाए. आज तक जितनी भी सामान्य सभा हुई है. उसके एक भी एजेंडे में विपक्ष ने सिर्फ विरोधी क्या है, हम चाहते हैं कि शहर के विकास के लिए वे सुझाव दें ताकि हम बेहतर विकास कर पाए लेकिन यहां हमेशा ही विरोध किया जाता है.

4 एजेंडो पर होगी चर्चा

नगर निगम सामान्य सभा में सभी विषयों पर चर्चा नहीं होने के कारण आज फिर से सामान्य सभा सुबह 11:00 बजे शुरू होगी. सामान्य सभा में बचे हुए 4 एजेंडो पर चर्चा होगी.

आज भी हंगामे के आसार

जिस तरह से कल भाजपा के पार्षद दलों ने शहर के विकास और अव्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए थे. वही आज भी सामान्य सभा में हंगामे के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details