रायपुर: गुरुवार को रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन हुआ था. बैठक में शहर विकास समेत निगम का राजस्व बढ़ाने समेत के अलग-अलग 10 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. लेकिन समय पर सभी विषयों पर चर्चा नहीं होने के कारण सामान्य सभा को शुक्रवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं आज सामान्य सभा में बाकी बचे 4 एजेंडे पर चर्चा की जाएगी.
महापौर और परिषद की जमकर खिंचाई
सभा में पहला प्रस्ताव पेश हुआ. जिसमें तेलीबांधा स्थित अवंति विहार तालाब का लगभग 13 करोड़ रुपए में सौदर्यीकरण का प्रस्ताव हुआ. इसमें विपक्ष ने महापौर, परिषद को जमकर घेरा. लेकिन संख्या बल पर प्रस्ताव पास हो गया. इन प्रस्ताव के अलावा जवाहर बाजार, अग्रसेन चौक मंगलम भवन, नेताजी सुभाष स्टेडियम, डूमरतराई में निर्मित दुकानों की निविद के बाद आबंटन का प्रस्ताव पेश कर पारित किया गया.
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की Hightech बैठक, पार्षदों को बांटे गए टेबलेट
नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर लगाए आरोप
इनमें जवाहर बाजार की दुकानों की निविदा में गड़बड़ी की आशंका दिखने पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. इसके बाद डूमरतराई, जय स्तंभ चौक के पास नगर निगम के पुराने मुख्यालय की जमीन को मौनेटाइजेशन ऑफ एसेट्स के तहत बेचने के प्रस्ताव पेश हुआ. जिसे संख्या बल के आधार पर पास कर दिया गया. अंतराज्यीय बस स्टैंड के संचालन करने का प्रस्ताव, हालांकि नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे (Leader of Opposition Minal Choubey) ने महापौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर संख्या बल के दम पर मनमानी कर रहे हैं. निविदा की प्रक्रिया में पारिदर्शिता नहीं है.